scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

संजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, 'कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है. नफरत फैलाने वाले बेखौफ हैं. मेरे फोन पर कॉल आई मेरे साथी ने फोन उठाया. फोन करने वाले ने मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली गलौज और मारने की धमकी दी लेकिन फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे.'

Advertisement
X
दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI)
दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI)

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में एक शख्स की ओर से फोन पर संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने का दावा किया गया है.

संजय सिंह ने पूरे मामले में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है. नफरत फैलाने वाले बेखौफ हैं. मेरे फोन पर कॉल आई मेरे साथी ने फोन उठाया. फोन करने वाले ने मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली गलौज और मारने की धमकी दी लेकिन फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे.'

पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी उन्हें और उनकी ओर से शुरू की गई सकारात्मक राजनीति को खत्म कराना चाहती है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "बीजेपी मेरी हत्या क्यों कराना चाहती है? मेरी क्या गलती है? मैं लोगों के लिए स्कूल, अस्पताल बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूलों और अस्पतालों के बारे में एक सकारात्मक राजनीति है. बीजेपी इसे खत्म करना चाहती है लेकिन मैं अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखूंगा."

Advertisement

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि बीजेपी केजरीवाल की हत्या कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "बीजेपी मुख्यमंत्री के हर दिन की सुरक्षा रिपोर्ट की जानकारी ले रही है और इसके जरिए बीजेपी उनकी हत्या की साजिश रचेगी."

केजरीवाल ने मई में भी बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनकी हत्या की साजिश रच रही है, जब एक व्यक्ति ने शहर में केजरीवाल को एक चुनावी रोडशो के दौरान थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पिछले पांच वर्षों में उन पर नौ बार हमले किए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement