scorecardresearch
 

आप सांसद संजय सिंह जेल में पढ़ेंगे ये 15 किताबें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी मंजूरी

जेल भेजे जाने के आदेश पर कोर्ट से किताबें दिए जाने की मांग की. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. 14 दिन के लिए जेल भेजे गए संजय सिंह ने कुल 15 किताबें जेल में मुहैया कराने की मांग की है. इसकी लिस्ट कोर्ट को मुहैया कराई गई है. कोर्ट ने इस पर मंजूरी देते हुए जेल प्रशासन को ये किताबें संजय सिंह के पास रखने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
X
आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)
आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक जेल में भेज दिया है. इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में वह ईडी रिमांड में थे. शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं गिरफ्तारी के खिलाफ संजय सिंह की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है. ईडी से कोर्ट ने मामले की जांच का रिकॉर्ड पेश करने को कहा है. मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी.

Advertisement

उधर, जेल भेजे जाने के आदेश पर कोर्ट से किताबें दिए जाने की मांग की. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. 14 दिन के लिए जेल भेजे गए संजय सिंह ने कुल 15 किताबें जेल में मुहैया कराने की मांग की है. इसकी लिस्ट कोर्ट को मुहैया कराई गई है. कोर्ट ने इस पर मंजूरी देते हुए जेल प्रशासन को ये किताबें संजय सिंह के पास रखने की इजाजत दे दी है. ये किताबें हैं-

1. मेरे सत्य के प्रयोग : गांधी
2. विद्यार्थी और राजनीति: लोहिया
3. भारत विभाजन के अपराधी: लोहिया
4. सच कर्म प्रतिकार और चरित्र निर्माण: आवाहन : लोहिया
5. निजी और सार्वजनिक क्षेत्र : लोहिया
6. अर्थशास्त्र मार्क्स के आगे: लोहिया
7. समाजवाद और वैचारिक आधार : रघु ठाकुर
8. गांधी अंबेडकर : रघु ठाकुर
9. जाति प्रथा : रघु ठाकुर
10. समाजवाद संशय और उत्तर: रघु ठाकुर
11. जातिभेद का उच्छेद : आंबेडकर
12. शहीद भगत सिंह क्रांति का साक्ष्य : सुधीर विद्यार्थी
13. नेल्सन मंडेला : सुशील कपूर
14. मैं नास्तिक क्यों हूं: भगत सिंह
15. आंबेडकर प्रबुद्ध भारत की ओर: गेल ओमवेट

Advertisement

संजय सिंह की दलील से नाराज हुआ कोर्ट

कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि आपके आदेश पर आठ दिन ईडी ने जांच की. आपसे (कोर्ट) कहा था कि मामले में अन्य आरोपियों से सामना कराना है. इनसे पूछिए कितने लोगों से सामना कराया है. आठ दिन में दो से तीन घंटे पूछताछ की और एक आदमी से सामना कराया. इनके सवाल आप जरूर सुन लें. अगर इनकी मंशा जांच करनी होती तो गंभीरता से करते. मैंने एक बीमार बच्चे की मदद के लिए 1 लाख का डोनेशन दिया. उस पर सवाल किए गए हैं. ये (ईडी) एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है. अडाणी के घोटालों की बात मैंने कही. इस पर जज ने संजय सिंह को कहा कि अगर आपको इस तरह की स्पीच देनी है तो यहां आने की जरूरत नहीं. आपकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement