नगर निगम चुनाव को खत्म हुए महज दो दिन हुए हैं और आम आदमी पार्टी के नए वार्ड पार्षदों ने सफाई शुरू कर दी है. सड़कों पर हाथ में झाड़ू लेकर उतरे पार्षदों ने कहा कि जैसा आम आदमी पार्टी ने वादा किया वैसे करेंगे.
AAP पार्षदों ने शुरू किया दिल्ली सफाई अभियान
निगम चुनाव में AAP 270 सीटों पर हुए चुनाव में महज 48 सीटें ही जीत पाई है. मगर वार्ड पार्षदों ने 'दिल्ली सफाई अभियान' शुरू कर दिया है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह जनता के वोटों की बेरुखी के बाद आम आदमी पार्टी सकते में आ गई है.
मंदिर से शुरू की सफाई
निगम पार्षद ताहिर के मुताबिक उन्होंने पार्षद बनने से पहले ही सफाई अभियान शुरू कर दिया था. ताहिर हुसैन ने बताया कि सफाई कर्मचारी काम करें या ना करें, मगर हम झाड़ू हाथ में लेकर अगले पांच साल इसी तरह मेहनत से काम करते रहेंगे. ताहिर ने अपने सफाई अभियान की शुरुआत मंदिर से करते हुए कहा कि जब जनता ने वोट देते वक्त धर्म-जाति नहीं देखी तो सफाई करते वक्त मैं क्यों देखूं.
केजरीवाल की हिदायत निष्ठा काम करें पार्षद
खजूरी खास वार्ड से नए निगम पार्षद मनोज त्यागी के मुताबिक आम आदमी पार्टी की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने साफ-सफाई शुरू करने को लेकर खास हिदायत दी और कसम खिलाई कि सभी पार्षद अपने काम के प्रति निष्ठा दिखायेंगे. त्यागी का कहना है कि पहले के पार्षदों ने कोई काम नहीं किया. अब जनता के बीच जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.