दिल्ली में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर नया आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा है कि AAP ने फिर से साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था. वीडियो से उजागर हुई BJP की खरीद-फरोख्त!
कांग्रेस का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने अरविंदर सिंह लवली को सीएम पद देने की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने AAP के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. हालांकि AAP ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया.