आदर्श राजनीति का उदाहरण देते हुए अरविंद केजरीवाल अकसर देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हैं. पार्टी के लिए खुशखबरी यह है कि शास्त्री के पोते आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी है कि पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से जुड़ गए. वह एक बहुत मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पार्टी से जुड़ेंगे.
आदर्श शास्त्री दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी ऐप्पल में काम करते थे. यहां उनकी तनख्वाह एक करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा थी. आदर्श के पिता अनिल शास्त्री कांग्रेस के सदस्य हैं.
40 साल के आदर्श शास्त्री ऐप्पल कंपनी के पश्चिमी भारत के सेल्स हेड थे. अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका यह फैसला व्यक्तिगत है. उन्होंने कहा, 'मैं एक बहुत बड़ी कंपनी में शानदार जिंदगी जी रहा था, लेकिन मुझे लगता था कि सब कुछ ठीक नहीं है. मैं अरविंद केजरीवाल से प्रेरित हुआ और कुछ करने की तमन्ना मेरे भी दिल में जगी.'
आदर्श ने बताया कि सात महीने पहले वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हुए. केजरीवाल की प्रतिबद्धता ने उन्हें प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस कल्चर में अपने को फिट नहीं पाता और यह बात मैंने अपने पिता तो बता दी. उनके पिता ने उन्हें इसके लिए आशीर्वाद भी दिया.
उन्होंने कहा कि मैं अपने पेरेंट्स से पिछले दो-तीन महीने से यह बात कह रहा था. कुछ दिनों पहले मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. मेरे पिता ने मुझे कहा कि अगर मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं तो मुझे ऐसा ही करना चाहिए.
आदर्श के पिता अनिल शास्त्री ने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं और कोई भी राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखता है. शायद आदर्श को आम आदमी पार्टी की संस्कृति में उसे कुछ ऐसा दिखा कि उसने उधर जाने का फैसला किया. वह बालिग है और उसे अपनी पसंद के फैसले करने का अधिकार है.
आजीविका के लिए आदर्श एक छोटी टेलीकॉम कंपनी शुरू करेंगे.