scorecardresearch
 

'दिल्ली में प्रदूषण के लिए बीजेपी जिम्मेदार', AAP ने लगाया आरोप, PM मोदी से की ये मांग

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 500 के पार है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है. इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है.

Advertisement
X
दिल्ली में हवा हुई जहरीली
दिल्ली में हवा हुई जहरीली

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार जिम्मेदार हैं. आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी साफ हो गया है जिसमें केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को जिम्मेदारी दी है कि वह दिन प्रतिदिन के स्तर पर प्रदूषण समस्या का समाधान करें.

Advertisement

दुर्गेश ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए सबसे ज्यादा दोषी हरियाणा की सरकार. सीएम मनोहर लाल खट्टर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. दिल्ली और आसपास के सभी जगहों पर प्रदूषण का काला साया छाया है‌. उस समय में देश के पर्यावरण मंत्री चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने पार्टी कहा कि दिल्ली और आसपास के सभी जगहों पर प्रदूषण का काला साया छाया है. ऐसे समय में जब केंद्र सरकार और उनकी सभी एजेंसी को 24 घंटे काम करना चाहिए, तब देश के पर्यावरण मंत्री मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं. उन्होंने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है कि अगर कुछ कर सकते हो तो खुद कर लो.

AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने कल आदेश दिया कि 'कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी है कि दिन प्रतिदिन के स्तर पर प्रदूषण की समस्या का समाधान करें आप अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं.' लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जब सुप्रीम कोर्ट में गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है.

Advertisement

पांच राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रतिनिधि उसमें शामिल हैं. सिर्फ दिल्ली और पंजाब ने अपना एफिडेविट शामिल किया. इनके अलावा किसी राज्य ने अपना एफिडेविट नहीं दिया.

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने हलफनामे में बताया कि पराली को नष्ट करने वाली मशीनों की कीमत काफी ज्यादा है. पंजाब सरकार मशीन की खरीद पर किसानों को सब्सिडी देने के लिए तैयार है लेकिन केंद्र सरकार कोई मदद नहीं कर रही है. दुर्गेश ने आगे कहा कि पंजाब में AAP सरकार बनने से पहले 2021 में लगभग 73 हजार जगह पर पराली जलाई जाती थी. लेकिन अब हमारी सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा 17 हजार पर आ गया है. ऐसे में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 65% तक की कमी आई है.

उन्होंने कहा कि पंजाब में जल्द पराली जलाने की घटनाओं में और कमी आएगी लेकिन इससे समाधान नहीं होगा क्योंकि हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में क्या हो रहा है? इसके ऊपर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है. दो दिन पहले की रिपोर्ट की मुताबिक कैथल सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला माना गया है लेकिन इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं होती.

Live TV

Advertisement
Advertisement