आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वकील प्रशांत भूषण ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. प्रशांत ने सरकार पर शराब माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. प्रशांत भूषण ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल अपने वादे से पलट गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि केजरीवाल ने जनता से वादा किया था कि जिस इलाके में शराब की दुकान खुलेगी, वहां लोगों से राय लिया करेंगे. लेकिन दिल्ली के कोटला में लोगों के विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोल दी गई.
पंजाब में नशामुक्ती का वादा, दिल्ली में शराब की बिक्री दोगुनीः भूषण
प्रशांत भूषण ने एक के बाद एक ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया. भूषण ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में शराब की बिक्री दोगुनी हो गई है और लोगों के विरोध के बावजूद दिल्ली में शराब की दुकान में लगातार खोली जा रही हैं.
Why are Kotla residents agitating against a new liquor vend in Kotla?AAP promised not to allow w/o residents consent pic.twitter.com/J6YNLIhDYA
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 22, 2016
Young ppl drunk around liquor shop opened by AAP in Kotla.Liquor sale doubled in Delhi.Will make Punjab Nasha mukt?! pic.twitter.com/hUPj56VfZe
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 27, 2016
इलाके की निगम पार्षद ने जताया था विरोध
इलाके की निगम पार्षद कुसुमलता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है. पार्षद का कहना है कि इस इलाके में शराब की दुकान से महिलाओं पर छेड़छाड़ की वारदात बढ़ जाएंगी.
दिल्ली में शराबबंदी पर कोर्ट पहुंचे थे BJP नेता
बीजेपी नेता और वकील अश्वनी उपाध्याय ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराबबंदी की मांग करते हुए चिठ्ठी लिखी थी. साथ ही उपाध्याय इस मुद्दे को कोर्ट तक ले गए थे.