दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को भाजपा (BJP) मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी का सवाल है कि भाजपा बताए सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे की रेड में क्या मिला है? सीबीआई रेड को 10 दिन हो गए लेकिन भाजपा अब तक नहीं बता पाई है कि आखिर जांच में मिला क्या है?
जवाब देने के नाम पर भाग खड़ी होती भाजपा
आप के विधायकों, कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी मुख्यालय से प्रदर्शन की शुरुआत की और भाजपा मुख्यालय तक पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी. पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि सभी लोग पीएम मोदी की भाजपा से जवाब मांगने आए हैं कि आज से 10 दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर सीबीआई रेड कराई लेकिन यह नहीं बता पाए हैं कि रेड में मिला क्या है. उनके घर पर 14 घंटों तक रेड चली, घर का एक-एक कोना छान मारा. यहां तक कि राशन के डिब्बों में तक में हाथ डाल-डालकर जांच की गई. कंप्यूटर-फोन-फाइलें सब उठा ले गए. उनके गांव वाले घर में भी छापा पड़ा, जहां जमीन खोदकर, दीवारों को तोड़कर जांच की गई लेकिन आज 10 दिनों बाद भी भाजपा यह नहीं बता पाई है कि रेड में क्या मिला है.
उन्होंने कहा कि हम जैसे ही पूछते हैं कि रेड में क्या मिला, भाजपा वाले भाग खड़े होते हैं. पहले जब किसी सरकार के खिलाफ आरोप लगते थे तो वह कहते थे कि हमें किसी भी तरह से बचा लो जबकि आम आदमी पार्टी उल्टा खुलकर पूछ रही है कि रेड में आखिर मिला क्या. अगर आपको लगता है कि सीबीआई, ईडी की रेड से हम डर जाएंगे तो आप बिल्कुल गलत हैं.
गुजरात चुनाव के चलते हो रही कार्रवाई
शराब नीति पर लग रहे आरोपों पर सवाल पूछे जाने पर AAP नेता ने कहा कि जबसे आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, पूरी भाजपा पागल हो चुकी है. 27 सालों में इन्होंने पूरे गुजरात को खूब लूटा है. पूरे गुजरात में शराब माफिया का संगठन चलाते हैं. 22 हजार करोड़ से भी ज्यादा के ड्रग्स मिले लेकिन एक भी आदमी नहीं पकड़ा गया. जहरीली शराब में 100 से ज्यादा लोग मर गए लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. जब से आम आदमी पार्टी ने ये सभी प्रश्न उठाना शुरू किया, गुजरात की जनता ने सकड़ों पर उतरना शुरू कर दिया.
भाजपा वाले चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि शराब घोटोला हो गया. जब हमने पूछा कि क्या घोटाला हुआ है तो मनोज तिवारी आकर बोले कि 8 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. फिर गौरव भाटिया आकर कहते हैं 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. फिर प्रवेश वर्मा आकर कहते हैं कि 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. फिर शहजाद पूनावाला आकर कहते हैं कि घोटाला 20 हजार करोड़ रुपये का है. इसके बाद संबित पात्रा आए बोले कि घोटाला 25 हजार करोड़ रुपये का है. आखिर में आदेश गुप्ता ने कहा कि घोटाला डेढ़ लाख करोड़ रुपये का है.
गुजरात में बुरी तरह हारेगी भाजपा
बुराड़ी से आप पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि असल बात ये है कि गुजरात में बीजेपी बुरी तरह हार रही है. हार की इस बौखलाहट में वह सीबीआई, ईडी की रेड कराकर आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को धमकाना चाहते हैं. लेकिन वे यह जान लें कि आन्दोलन से आए हुए लोग हैं, आपकी इस तिकड़म से डरने नहीं वाले हैं. इस बार आपका पाला ईमानदार पार्टी से पड़ा है, इस बार आपको जमीन पर लाकर छोड़ेंगे.