डिग्री को लेकर गलत हलफनामा देने के विवाद में फंसी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के घर के बाहर सोमवार को कांग्रेस और AAP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस के स्टूडेंट विंग NSUI ने पहले ही इस ओर प्रदर्शन की घोषणा की थी, जिसके बाद सुबह से ही मंत्री के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और बीजेपी के दागी मंत्रियों के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोलते हुए जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे समेत डिग्री मामले में स्मृति ईरानी और घोटाला मामले में पंकजा मुंडे के इस्तीफे की मांग की.
केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शन के लिए एकजुट हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और केंद्र से त्वरित फैसला लेने के लिए कहा. इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां भी थीं.