राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच राजनीति गरमा गई है. पानी की किल्लत के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं, हाथ में फावड़ा लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के घर का का नल कनेक्शन काटने का दावा भी किया.
आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल हमने भाजपा को पानी की समस्या का हल निकालने लिए 24 घंटे का वक्त दिया था कि यदि भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस समस्या का हल नहीं निकाला तो उनका पानी कनेक्शन काट दिया जाएगा. लेकिन भाजपा ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली को लगभग 100 एमजीडी पानी रोजाना कम मिल रहा है.
हरियाणा से नहीं मिल रहा पानी- आप
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित हरियाणा सरकार दिल्ली वालों के हक का लगभग 100 एमजीडी पानी नहीं दे रही है। इसके चलते कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर पानी की किल्लत हो गई है. उन्होंने कहा, भाजपा के नेताओं को राजनीति करने से फुरसत नहीं है. भाजपा के लोगों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए जानबूझकर दिल्ली में पानी आने से रोक रखा है.
900 एमजीडी पानी की रोजाना खपत
दुर्गेश पाठक ने कहा, ''दिल्ली को हर रोज 100 एमजीडी पानी कम मिल रहा है. दिल्ली की पानी की रोजाना की कुल खपत 900 एमजीडी है. इसमें से अगर 100 एमजीडी पानी नहीं आता है तो लगभग 10% पानी कम हो जाता है. दो करोड़ की आबादी के हिसाब से 20 लाख लोगों का पानी भाजपा की हरियाणा सरकार ने रोक रखा है.''
परिवर्तन की राजनीति कर रही आप- भाजपा
इस मामले में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा, आप परिवर्तन की राजनीति का दावा कर सत्ता में आई थी. लेकिन आज पटेल नगर में AAP कार्यकर्ताओं ने अपनी राजनीतिक जिद्द को पूरा करने के लियें एक पूरे ब्लाक की जल पाईप लाइन तोड़ दी. जो जनता ने आज देखा, वह वास्तव में परिवर्तन की राजनीति जैसा ही है. वहीं, प्रदर्शन में शामिल पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद ने दिल्ली भाजपा के आरोप को गलत बताया.