scorecardresearch
 

बीजेपी पार्षदों पर गुंडागर्दी का AAP ने लगाया आरोप, सदन में हंगामा

आम आदमी पार्टी ने ये हंगामा बीजेपी पार्षदों की गुंडागर्दी के खिलाफ किया. इसके साथ ही अवैध निर्माण को लेकर भी सवाल पूछे जाने की इजाज़त नहीं देने पर भी आप पार्षदों में नाराज़गी दिखी. सदन की बैठक में आप विधायक जरनैल सिंह और नरेश बाल्यान भी मौजूद थे. पार्षदों में जोश भी ज़्यादा दिखा. जब पार्षदों की गुंडागर्दी और अवैध निर्माण का मुद्दा आप ने उठाने की कोशिश की, जिसकी मेयर ने इजाज़त नहीं दी तो फिर सभी आप पार्षद वहां मौजूद विधायकों के साथ वेल में उतर आए और जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X
पार्षदों में नाराज़गी
पार्षदों में नाराज़गी

Advertisement

बुधवार को साउथ एमसीडी सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी पार्षदों की गुंडागर्दी और अवैध निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा.

आम आदमी पार्टी ने ये हंगामा बीजेपी पार्षदों की गुंडागर्दी के खिलाफ किया. इसके साथ ही अवैध निर्माण को लेकर भी सवाल पूछे जाने की इजाज़त नहीं देने पर भी आप पार्षदों में नाराज़गी दिखी. सदन की बैठक में आप विधायक जरनैल सिंह और नरेश बाल्यान भी मौजूद थे. पार्षदों में जोश भी ज़्यादा दिखा. जब पार्षदों की गुंडागर्दी और अवैध निर्माण का मुद्दा आप ने उठाने की कोशिश की, जिसकी मेयर ने इजाज़त नहीं दी तो फिर सभी आप पार्षद वहां मौजूद विधायकों के साथ वेल में उतर आए और जमकर हंगामा किया.

नेता विपक्ष रमेश मटिया ने कहा कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी की ही पार्षद सुमन डागर ने अपने दफ्तर बुला कर हॉर्टिकल्चर अफसर को पीटा था और अब अनीता तंवर के पति ने सरकारी कर्मचारी को पीटा है.

Advertisement

हंगामे के दौरान आप पार्षदों और विधायकों ने गले में तख्तियां डाली हुई थी जिसपर निगम में फैले भ्रष्टाचार और बीजेपी की गुंडागर्दी जैसे नारे लिखे हुए थे. विधायक जरनैल सिंह के मुताबिक मामले में एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है, लेकिन पुलिस निष्पक्ष होकर कार्रवाई नहीं कर रही है.

अवैध निर्माण पर भी उठे सवाल

हंगामे के पीछे गुंडागर्दी के साथ ही अवैध निर्माण भी एक बड़ा मुद्दा था. नेता विपक्ष ने सदन में सवाल पूछा था कि साउथ दिल्ली में कितनी ऐसा इमारतें हैं जो अवैध रूप से बनाई गई हैं और उनपर अब तक क्या कार्रवाई हुई है? नेता विपक्ष के पास उन इमारतों का भी ब्यौरा था जिसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसपर कब कार्रवाई होगी ये सवाल पूछने से पहले ही मेयर ने नेता विपक्ष को बैठने को कहा जिसपर भी हंगामा हो गया. 

Advertisement
Advertisement