दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सड़क पर उतर कर विरोध जताया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डीडीयू मार्ग से होते हुए एमसीडी मुख्यालय सीवीक सेंटर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए उसका घेराव किया.
आम आदमी पार्टी के पार्षदों, ट्रेड विंग और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर तक पैदल मार्च किया और प्रदर्शन किया. पैदल मार्च में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे भी शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेड विंग के पदाधिकारी बृजेश गोयल, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला, अब्दुल रहमान और राकेश कुमार भी मौजूद रहे.
पैदल मार्च से पहले सभी कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में इकठ्ठा हुए, जहां पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में इस वक्त सीलिंग के नाम पर खुली लूट की जा रही है, दिल्ली का व्यापारी इस वक्त दहशत में है.
गोपाल राय ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों का व्यापार तबाह करने का काम किया और अब एमसीडी में सीलिंग और कन्वर्जन चार्ज के नाम पर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है.
पैदल मार्च में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि साउथ एमसीडी में पिछले एक महीने में 17 करोड़ रुपए की वसूली भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली के व्यापारियों से की है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति की आड़ में भाजपा शासित एमसीडी में करोड़ों रुपए का हेर-फेर चल रहा है और दिल्ली के व्यापारियों की जेब काटी जा रही है. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी से पिछले 10 साल से कन्वर्जन चार्ज का हिसाब भी मांगा.
प्रदर्शन को देखते हुए सीवीक सेंटर में सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच सीवीक सेंटर के गेटों को भी बैरिकेड लगा कर बन्द कर दिया गया था.