scorecardresearch
 

नोटबंदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का संसद मार्च, नेता बोले- नोट नहीं, पीएम बदलो

देश की राजधानी में संसद से लेकर सड़क तक नोटबंदी का विरोध तेज़ हो गया है. मंगलवार को मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर धरना दिया. आप नेताओं ने संसद की तरफ मार्च करना शुरू किया ही था कि दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग थाने के सामने सभी को रोक दिया.

Advertisement
X
नोटबंदी पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
नोटबंदी पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

Advertisement

देश की राजधानी में संसद से लेकर सड़क तक नोटबंदी का विरोध तेज़ हो गया है. मंगलवार को मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर धरना दिया. आप नेताओं ने संसद की तरफ मार्च करना शुरू किया ही था कि दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग थाने के सामने सभी को रोक दिया. जिनके बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के मंत्री समेत 'आप' के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. करीब एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने मनीष सिसोदिया को थाने से छोड़ दिया.

संसद मार्च से पहले मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में रोने वाला पीएम आ गया है. जनता को आंसू नहीं चाहिए. मंच पर रोने वाला पीएम देश को कमजोर कर रहा है. ये आंसू घडिय़ाली हैं. नकली नोट का कारोबार जारी है. आतंकवादियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. आतंकवादियों की फंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. प्रधानमंत्री जी का ध्यान केवल कपड़े बदलने पर है. उन्हें बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगे देशवासियों की तकलीफ का अंदाजा नहीं है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने संसद मार्च के दौरान लोगों से अपील की है कि वो नोटबंदी के खिलाफ सड़कों पर उतरें. नोटबंदी के खिलाफ जंतर मंतर पहुंचे कपिल मिश्रा ने कविता पढ़ी जिसमे वो पीएम को दुश्मन बता रहे हैं- "शादी का दुश्मन मोदी, मजदूरों का दुश्मन मोदी, देश का दुश्मन मोदी, नवाज़ शरीफ का यार है मोदी"

जंतर मंतर पर धरना करने पहुंचे समर्थकों के बीच अरविन्द केजरीवाल की देशवासियों के नाम चिट्ठी भी बांटी गयी. केजरीवाल ने इस चिट्ठी में लिखा है कि नोटबंदी की स्कीम 8 लाख करोड़ रुपए लूटने के लिए लाइ गई है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक मोदी जी ने 8 लाख रुपए डकार लिए. इसलिए 500 और हजार के नोट बंद करने का षड्यंत्र रचा गया. अब मोदी सरकार को उम्मीद है कि 10 लाख करोड़ इससे बैंक में जमा हो जाएंगे. उन पैसे से सरकार अरबपतियों का कर्जा माफ़ कर देगी. लोग पूछ रहे हैं कि बड़े बड़े लोगों के यहाँ छापा क्यों नहीं मारते लेकिन चुनाव आने दो लोग लाइन में खड़े होने का बदला लेंगे.

Advertisement
Advertisement