scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के खिलाफ AAP का तगड़ा वार, सोमनाथ भारती के बचाव में 8 वीडियो जारी

अपने मंत्री सोमनाथ भारती के बचाव में आम आदमी पार्टी ने आठ वीडियो जारी किए हैं. वीडियो के जरिए पार्टी ने यह बताने की कोशिश की है कि सोमनाथ ने विदेशी महिलाओं से कोई बदसलूकी नहीं की. साथ ही यह दिखाने की भी कोशिश हुई है कि कुछ विदेशियों की करतूत से इलाके के लोग काफी परेशान हैं.

Advertisement
X
सोमनाथ भारती
सोमनाथ भारती

अपने मंत्री सोमनाथ भारती के बचाव में आम आदमी पार्टी ने आठ वीडियो जारी किए हैं. वीडियो के जरिए पार्टी ने यह बताने की कोशिश की है कि सोमनाथ ने विदेशी महिलाओं से कोई बदसलूकी नहीं की. साथ ही यह दिखाने की भी कोशिश हुई है कि कुछ विदेशियों की करतूत से इलाके के लोग काफी परेशान हैं.

Advertisement

15 जनवरी की आधी रात दिल्ली पुलिस के एसीपी और कानून मंत्री के बीच तू-तू, मैं-मैं का वीडियो तो पहले ही सामने आ चुका है. अब दिल्‍ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के बचाव में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आठ वीडियो जारी किए हैं. पार्टी का दावा है इन वीडियो को देखने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

पहला वीडियो एक निजी कार का है. कार में कुछ लिक्विड के निशान हैं और डैश बोर्ड में कंडोम के पैकेज हैं. वीडियो में सोमनाथ भारती की भी आवाज आ रही है.

दूसरा वीडियो एक अफ्रीकी शख्स का है, जो व्यस्त मार्ग पर निर्वस्त्र घूम रहा है और वो भी पुलिस के सामने. इस वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कुछ विदेशी किस तरह स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.

Advertisement

तीसरे वीडियो में यही शख्स निर्वस्त्र सड़क पर दौड़ता हआ दिख रहा है और फिर वो बीच सड़क पर लेट जाता है. इसी तरह के अन्‍य पांच अलग-अलग वीडियो हैं, जिसके जरिए सोमनाथ को निर्दोष बताने की कोशिश की गई है.

चौथे वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है पूरे ऑपरेशन के वक्त महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी. पांचवें वीडियो में एक पुलिस वाला एक अफ्रीकी महिला को पकड़े दिखाया गया है.

छठा वीडियो सोमनाथ भारती और एसीपी जाखड़ की बातचीत का है. वहां पर कई और पुलिस वाले खड़े हैं. ऐसा लगता है कि बातचीत अफ्रीकी लोगों के बारे में हो रही है. सातवें वीडियो में यह दावा किया गया है कि एक विदेशी महिला ड्रग्स छिपाने की कोशिश कर रही थी.

आठवें वीडियो में सोमनाथ भारती एसीपी जाखड़ को बार-बार यह कहते नजर आ रहे हैं कि डीसीपी साउथ बीएस जायसवाल को कॉल कीजिए. जवाब में जाखड़ कहते हैं कि डीसीपी को मैसेज कर दिया है. लेकिन भारती कहते हैं कि क्या आप नहीं चाहते कि डीसीपी यहां आएं. मैं जानता हूं कि वही ऐक्शन ले सकते हैं, मैं नहीं जानता कि आपने क्या संदेश दिया.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने चार अफ्रीकी महिलाओं द्वारा सोमनाथ भारती के खिलाफ लगाए गए आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया है. मीडिया को जारी जवाब में न सिर्फ उन लड़कियों के नाम हैं, बल्कि उनके पते भी हैं. खास बात यह है कि इस मामले की जांच चल रही है. ऐसे में नामों को उजागर करना नैतिक रूप से सही नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले सोमनाथ भारती ने गैंगरेप की शिकार विदेशी महिला का नाम उजागर किया था, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.

आम आदमी पार्टी ने मालवीय नगर पुलिस की तरफ से एम्स को दिए गए आवेदन को भी जारी किया है, जिसमें पुलिस से ड्रग्स टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है.

साफ है आम आदमी पार्टी ने पहली बार सबूतों के जरिए मंत्री का बचाव करने की कोशिश की है. लेकिन कुछ वीडियो को छोड़कर उसमें साफ नहीं है कि वो कब, कहां और किसके द्वारा शूट किया गया. दो वीडियो में भारती साफ नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरे वीडियो में उनकी आवाज सुनी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement