scorecardresearch
 

AAP को चंदे में मिले 37.52 करोड़, सीएम केजरीवाल ने दिए 1.20 लाख रुपये

निर्वाचन आयोग ने इस योगदान रिपोर्ट को अब सार्वजनिक किया है. यह रिपोर्ट 350 से ज्यादा पृष्ठों की है, जिसमें चंदा देने वालों की सूची है. केजरीवाल ने करीब 12 बार पार्टी कोष में 10-10 हजार रुपये का योगदान दिया है. 

Advertisement
X
केजरीवाल ने 12 बार दिया चंदा (फोटो- पीटीआई)
केजरीवाल ने 12 बार दिया चंदा (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AAP को चंदे में मिले 37.52 करोड़
  • केजरीवाल ने 1.20 लाख रुपये चंदा दिया
  • निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक की जानकारी

आम आदमी पार्टी को साढ़े 37 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कोष में करीब 1.20 लाख रुपये का योगदान दिया है. यह सभी आंकड़े 2019-20 के हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में 2019-20 की योगदान राशि रिपोर्ट, निर्वाचन आयोग में जमा की थी. योगदान राशि रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019-20 में व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा पार्टी को 37.52 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है.  

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने इस योगदान रिपोर्ट को अब सार्वजनिक किया है. यह रिपोर्ट 350 से ज्यादा पृष्ठों की है, जिसमें चंदा देने वालों की सूची है. केजरीवाल ने करीब 12 बार पार्टी कोष में 10-10 हजार रुपये का योगदान दिया है. 

कानून के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिए जरूरी है कि वह 20,000 रुपये से अधिक चंदा देने वाले व्यक्तियों, कंपनियों इलेक्टोरल ट्रस्ट और संगठनों के बारे में जानकारी दें.

बीजेपी को मिला छप्पर फाड़ चंदा 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा मिलने वाले चंदे पर रिपोर्ट पेश की है. डोनर्स ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा चंदा दिया है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 20,000 रुपये से अधिक के दान में 742.15 करोड़ रुपये मिले, जो अन्य राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे से 3.5 गुना अधिक है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल दान 951.66 करोड़ रुपये का था. 

Advertisement

दान की संयुक्त संख्या 5,520 थी. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 481.77 करोड़ रुपये की तुलना में ये दान लगभग दोगुना हो गया है.

 

Advertisement
Advertisement