आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में 5 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 2022 में नगर निगम चुनाव होंगे, इससे पहले होने वाले MCD उपचुनाव को आम आदमी पार्टी सेमीफाइनल की तरह देख रही है. AAP ने MCD उपचुनाव के लिए 2 पूर्व विधायकों समेत पार्टी के बड़े चेहरों पर दाव लगाया है.
आम आदमी पार्टी के MCD उपचुनाव के उम्मीदवार:
1) धीरेंद्र (बंटी गौतम), वार्ड कल्याणपुरी 8E
2) विजय कुमार, वार्ड त्रिलोकपुरी ईस्ट 2ई
3) मोहम्मद इशराक खान, वार्ड चौहान बांगर 41ई
4) राम चंद्र, वार्ड रोहिणी सी 32एन
5) सुनीता मिश्रा, वार्ड शालीमार बाग- नॉर्थ 62एन
आम आदमी पार्टी के मुताबिक धीरेंद्र (बंटी गौतम) कोंडली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता हैं, वहीं, विजय कुमार अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सचिव रह चुके हैं और भाजपा से लेकर कांग्रेस के नेता रह चुके हैं. सुनीता मिश्रा पार्टी में शालीमार विधान सभा की महिला विंग की सचिव हैं.
दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा और बवाना विधानसभा से AAP की सीट पर विधायक रह चुके 2 नेताओं को नगर निगम का उपचुनाव लड़ने का मौका मिला है. इन दोनों नेताओं को 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP से दोबारा टिकट नहीं मिली थी, लेकिन अब इन्हें निगम का टिकट दिया गया है. इनमें से एक मोहम्मद इशराक खान सीलमपुर के पूर्व एमएलए थे, जिन्हें चौहान बांगर वार्ड 41E से टिकट दिया गया है. साथ ही रामचंद्र जो बवाना से AAP के पूर्व एमएलए थे उन्हें रोहिणी C 32N वार्ड से टिकट दिया गया है.
जिन सीटों पर उप-चुनाव होना है उनमें से 2 उत्तरी दिल्ली नगर निगम और 3 पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सीटें हैं. आपको बता दें कि इन सीटों के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा और 3 मार्च को वोटों की गिनती की जायेगी. दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई तारीखों के मुताबिक नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी है. नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है. 10 फरवरी को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जायेगी.