आम आदमी पार्टी में आंतरिक खींचतान की कहानी अब बयानबाजी और एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने के अगले स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की किस्मत पर फैसला होगा, वहीं मंगलवार को पार्टी नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कर प्रशांत भूषण और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
खेतान ने ट्विटर पर लिखा कि जो लोग पार्टी को एक आदमी की पार्टी की थ्योरी बता रहे हैं, असल में वह इसे एक परिवार की पार्टी बनाना चाहते हैं. खेतान ने भूषण परिवार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, 'शांति भूषण और शालिनी के पिता, बेटे और बेटी की तिकड़ी पार्टी के सभी विंग पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. वह पीएसी से लेकर पॉलिसी कमिटी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं.'
Those who are floating the ridiculous one man party theory wanted to make AAP one family party.
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) March 3, 2015
Father son daughter trio of Shanti Prashant & Shalini wanted to have a vice-like grip on all party wings, from PAC to policy committee to NE
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) March 3, 2015
आशुतोष ने भी किया ट्वीट
इस बीच पार्टी नेता आशुतोष ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रशांत भूषण को मीडिया के बजाय नेशनल एग्जीक्यूटिव से अपनी नाराजगी जाहिर करनी चाहिए थी. उनको एनई में ही मुद्दा उठाना चाहिए. आशुतोष ने लिखा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्णय सबसे ऊपर है.
Prashant ji should have raised issue of personality cult in NE, to be held tomorrow instead in media.NE should have discussed/taken a call.
— ashutosh (@ashutosh83B) March 3, 2015
NE is highest decision making body/is empowered to decide on any issue/can direct anyone http://t.co/F7CQnGLimX forum to discuss/decide.
— ashutosh (@ashutosh83B) March 3, 2015
I am deeply hurt and pained by what is going on in the party. This is betrayal of trust that Delhi posed in us(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 3, 2015
I refuse to be drawn in this ugly battle.Will concentrate only on Delhi's governance.जनता के भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 3, 2015
AAP में ये तो होना ही था: बेदी
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल की साथी रहीं किरण बेदी ने भी 'आप' के घर में घमासान पर टिप्पणी की है. बीजेपी नेता ने ट्विटर पर लिखा कि 'आप' के घमासान पर उन्हें हैरानी नहीं हुई है. बेदी ने लिखा, 'यह तो होना ही था. बस समय और मुद्दे का सवाल था.'
(It ought not to be a surprise. It was inevitable. Only issue was of,when?) @mmdvv: your comments on rift in AAP ?"
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) March 3, 2015
फुलका ने आगे कहा कि एक महीने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एसएमएस किया कि अगर जरूरत नहीं है तो फिर पार्टी में उन्हें रखा ही क्यों गया है. फुलका ने बताया, 'केजरीवाल ने फौरन एसएमएस किया और कहा कि आपकी बहुत जरूरत है. मैं मामले को देखता हूं. मुझे पता नहीं था मामले के बारे में. फिर केजरीवाल ने मुझे कहा कि 15 फरवरी 2014 से पंजाब की यात्रा को लीड करो. तब योगेंद्र ने पंजाब की कैंपेन कमिटी बना दी. कमिटी के ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ काम कर रहे थे. चुनाव में इनका यही उद्देश्य था कि मुझे कैसे चुनाव हरवाया जाए.'