दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) के पास फंड की कमी हो गई है और उसने लोगों से एक बार फिर चंदा देने की अपील की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद लोगों से यह अपील की. उन्होंने कहा, 'हमें हमेशा लोगों ने पैसा दिया. हमने कभी टेबल के नीचे से पैसा नहीं लिया. हमने एक-एक रुपये का हिसाब दिया. आम आदमी पार्टी के पास पैसे नहीं बचे हैं और मैं लोगों से चंदा देने की अपील करता हूं.'
After we came to power, our funds exhausted. Now we want funds to run our party and we want it from the public: Arvind Kejriwal to ANI
— ANI (@ANI_news) July 14, 2015
We are indebted to the people for their help. But now we need funds for day to day expenses: Arvind Kejriwal to ANI pic.twitter.com/eeoHBNnzhR
— ANI (@ANI_news) July 14, 2015
'आप कहेंगे अजीब CM है'