scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री के खिलाफ AAP नेता ने दी देशद्रोह की शिकायत

दिलीप पांडेय ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि इन दोनों ने भारतीय सेना के प्रति अनुचित शब्दों का प्रयोग किया जो गलत है. ये राष्ट्रद्रोह के तहत आता है. पुलिस अब मामले की जांच करेगी.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंह राव के खिलाफ दिल्ली के आईपी स्टेट थाने में सेना की मानहानि और देशद्रोह की शिकायत दी है. जीवीएल नरसिंह राव बीजेपी के प्रवक्ता हैं.

दिलीप पांडेय ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि इन दोनों ने भारतीय सेना के प्रति अनुचित शब्दों का प्रयोग किया जो गलत है. ये राष्ट्रद्रोह के तहत आता है. पुलिस अब मामले की जांच करेगी.

केजरीवाल ने रचा सैल्यूट से लेकर सबूत मांगने तक का प्रपंच
शुक्रवार को दिनभर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाज़ी चलती रही. सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान को लेकर पहले ही अरविंद केजरीवाल निशाने पर थे, लेकिन शु्क्रवार को जब एसीबी ने मनीष सिसोदिया को डीसीडब्ल्यू में हुई नियुक्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलावा भेज दिया तो बयानबाजी में और तीखापन आ गया. पहले तो टकराव ट्वीट पर हुआ और मनीष सिसोदिया ने सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साध लिया. बाद में मीडिया में आकर बयान भी दे दिया, बस फिर क्या था, दिल्ली बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई. मोर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह ने संभाला. मामला एसीबी के समन से शुरु हुआ, लेकिन बात सर्जिकल स्ट्राइक तक भी पहुंच ही गई.

Advertisement

बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि महिला आयोग में नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां हुई हैं और जो भी भर्तियां हुई हैं उनकी जानकारी मनीष सिसोदिया को न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है. ऐसे में जब एसीबी की जांच चल रही है तो पूछताछ तो लाजिमी है, लेकिन ये लोग बौखला इसलिए गए हैं क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक के बयान को लेकर अब केजरीवाल एक्सपोज हो गए हैं.

'पाकिस्तान का कर्ज उतार रहे केजरीवाल'
आरपी सिंह ने आरोप लगाय कि दरअसल बयान के जरिए केजरीवाल ने सैल्यूट से लेकर सबूत मांगने तक पूरा प्रपंच रचाया था, क्योंकि केजरीवाल पाकिस्तान का कर्जा उतारना चाहते हैं. आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि पहले विधानसभा चुनाव में ही केजरीवाल पर पाकिस्तान से चंदा लेने के आरोप लगे थे, तब किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि केजरीवाल पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर कर्ज उतारने में लगे हैं.

'केजरीवाल ने सेना का अपमान किया'
उन्होने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार अब केजरीवाल को भारत का पीएम बनाने के सपने देख रहे हैं, जो केजरीवाल को भी ख्वाब है, इसलिए ये स्पष्ट है कि पाकिस्तान को खुश करने के लिए केजरीवाल ने अपने देश की सेना का भी अपमान किया है और अब जब केजरीवाल एक्सपोज हो गए हैं, तो अब दूसरी पार्टी के नेताओं पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement