scorecardresearch
 

जामिया फायरिंग पर AAP ने बोली- गोडसे को मानने वालों ने दोहराया इतिहास

जामिया इलाके में हुई फायरिंग को लेकर दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और निशाना साधा.

Advertisement
X
जामिया इलाके में चली गोली (Photo- Aajtak)
जामिया इलाके में चली गोली (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • जामिया फायरिंग पर AAP का बीजेपी पर आरोप
  • AAP के प्रवक्ता बोले- माहौल बिगाड़ रही बीजेपी

आम आदमी पार्टी ने जामिया में गोली चलाने की घटना को लेकर बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का बड़ा आरोप लगाया है. AAP नेता बिना वक्त गंवाए गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर हो गए. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी और आज ही के दिन एक बार फिर से गोडसे को मानने वालों ने इतिहास को दोहराने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई व्यक्ति दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फेसबुक लाइव करता है और अपराध को अंजाम देता है. यह व्यक्ति पुलिस की मौजूदगी में सरेआम तमंचा लहराता है और गोली चला देता है. इस घटना से यह साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी दिल्ली पुलिस इस अपराधी को संरक्षण दे रही है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: शाम 5 बजे से बच्चे बने हैं बंधक, सिरफिरे ने पुलिस पर फेंका ग्रेनेड

AAP नेता अजय कुमार ने कहा कि दो दिन पहले ही बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने जनता को गोली चलाने की नसीहत दी थी और उनके भाषण के बाद ही इस व्यक्ति ने जामिया में आकर एक विद्यार्थी को गोली मार दी. इस घटना को देखते हुए आम आदमी पार्टी की दो मांग हैं-

1. दिल्ली की बिगड़ती हुई विधि व्यवस्था को देखते हुए नैतिकता के आधार पर अमित शाह को गृह मंत्री के पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

2. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के ऊपर धारा 153 और धारा 505 के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- जामिया के हमलावर पर हत्या की कोशिश का मामला, आर्म्स एक्ट भी लगा

बता दें कि CAA और NRC के विरोध में गुरुवार को दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक नाबालिग ने फायरिंग की. जामिया इलाके के पास चली गोली में एक छात्र घायल हो गया. हमलावर नाबालिग बताया जा रहा है. वहीं, घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है. वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है.

Advertisement
Advertisement