
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़े संगठनात्मक बदलाव किए हैं. AAP ने बुधवार को पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल करते हुए 3 शीर्ष नेताओं की नई नियुक्तियां की घोषणा की है. संजीव झा, मुकेश अहलावत और जरनैल सिंह को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
AAP ने क्या किए बदलाव?
AAP ने संजीव झा को दिल्ली विधानसभा में चीफ व्हिप नियुक्त किया है. संजीव बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2020 के बाद से उन्होंने दिल्ली की राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है.
मुकेश अहलावत को आप विधायक दल का उपनेता नियुक्त किया गया है. अहलावत सुल्तानपुर सीट से विधायक हैं. जब आतिशी ने सीएम के रूप में शपथ लिया था तो उनके साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी. जिनमें से चार पुराने चेहरे थे. एक नया चेहरा जो थे वो अहलावत थे.
जरनैल सिंह को विधायक दल का महासचिव नियुक्त किया गया है. जरनैल तिलक नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो 2013 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं. 2011 के अन्न आंदोलन में जरनैल ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ी.
यह भी पढ़ें: गुजरात में AAP को मजबूत करने में जुटे केजरीवाल, प्रदेश की टीम के साथ की अहम बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP को झटका
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP को हार मिली. बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की. AAP केवल 22 सीटों पर सिमट गई. जो कि पिछली बार की तुलना में काफी कम सीट थी. चुनाव से पहले AAP पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे, जिससे पार्टी की साख कमजोर हुई.
चुनाव से ठीक पहले AAP के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. आप प्रमुख और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिसके बाद उन्होंने सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. चुनाव में मिली हार के बाद AAP ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं.