दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को झटका लगा है. कोर्ट ने बांसुरी को नोटिस जारी किया है. आप नेता सत्येंद्र ने बांसुरी के खिलाफ दायर अपनी शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के घर पड़े ईडी की छापेमारी के दौरान 2023 में एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में बांसुरी स्वराज के बयान से संबंधित है. आरोप है कि बीजेपी नेता बांसुरी ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि उनके (सत्येंद्र) घर से तीन करोड़ रुपये नकद, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के मिले हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है ₹571 करोड़ का CCTV प्रोजेक्ट, जिसमें ACB जांच से बढ़ रही सत्येंद्र जैन की मुश्किलें
मानहानि के केस में सत्येंद्र ने आरोप लगाया था कि बांसुरी की ये टिप्पणी उन्हें बदनाम करने और अनुचित राजनीतिक फायदा उठाने के लिए की गई थी. सत्येंद्र ने पहले कहा था कि बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया कि घर से तीन करोड़ रुपये नकद, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के मिले हैं.
कौन हैं बांसुरी स्वराज?
बांसुरी स्वराज बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बांसुरी के पिता मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल हैं. बांसुरी नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में आप नेता सोमनाथ भारती को 78 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. सांसद के रूप में बांसुरी का यह पहला ही चुनाव था, जिसमें उन्हें भारी मतों से जीत मिली.