आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के उस ट्वीट पर निशाना साधा है जिसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यमुना विहार में सफाई अभियान के दौरान टॉयलेट को साफ करने के लिए मिनरल वाटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी के ट्वीट पर तंज करते हुए लिखा है कि मिनरल वाटर से टॉयलेट साफ करने वाली तस्वीर देखकर उन्हें पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की याद आती है.
From Satish Upadhyay(2014) to Manoj Tiwari(2017), little changed in BJP and so is their MCD. pic.twitter.com/Sp4FAs8EmN
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) 2 October 2017
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ये तस्वीर इस बात की याद दिलाती है कि किस तरह लोधी रोड की साफ सड़क पर महज़ तस्वीर खिंचाने के लिए कूड़ा फैला दिया था. सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर सतीश उपाध्याय की 2014 की उस तस्वीर को साझा किया है.
आपको बता दें कि सफाई अभियान के तहत उतर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी नेता संबित पात्रा और सांसद मनोज तिवारी सड़क पर झाड़ू लगाने और शौचालय साफ करने पहुंचे थे.