scorecardresearch
 

देसी डॉग के बच्चे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे AAP नेता, किया 'Be Indian, Adopt Indian' का एलान

आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज अपने हाथ में देसी डॉग के बच्चों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकर बैठ गए. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 'Be Indian, Adopt Indian' मुहिम चलाएंगे. 

Advertisement
X
कुत्ते के बच्चे लेकर प्रेस वार्ता में पहुंचे सौरभ भारद्वाज
कुत्ते के बच्चे लेकर प्रेस वार्ता में पहुंचे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आज सुबह जब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो वह अपने साथ देसी कुत्तों के बच्चे भी हाथ में लिए हुए थे. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि अगर एमसीडी में AAP की सरकार बनती है तो हम ऐसा कैंपेन चलाएंगे जहां लोग देसी कुत्तों को अडॉप्ट कर सकें. ठीक इसी दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज अपने हाथ में देसी डॉग के बच्चों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकर बैठ गए. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 'Be Indian, Adopt Indian' मुहिम चलाएंगे. 

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप भारतीय हैं तो भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपने घर पर जगह दीजिए. देसी नस्ल के कुत्तों को भी हमें घर देना चाहिए. विदेशी नस्लों को तो खूब पाला जाता है और हमें उनसे कोई दिक्कत भी नहीं है. देसी नस्लों की भी चिंता कीजिए. जब हम खुद देसी हैं, भगवान ने हमें देसी बनाया है तो देसी नस्ल के कुत्तों से दूरी ठीक बात नहीं है.

सौरभ भारद्वाज ने देसी नस्ल के कुत्तों की खासियत बताते हुए कहा कि देसी डॉग कई रंगों में पैदा होते हैं. आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "इनके रंग लाल भूरे और काले होते हैं और ऐसे में इनका नाम रखने में भी दिक्कत नहीं आती है. जो काला हुआ उसे कालू, जो भूरा हुआ उसे भूरा, जो लाल हुआ उसे लालू. आज आम आदमी पार्टी इस मुहिम का ऐलान करती है और जब एमसीडी में सरकार बनेगी तो उसे एनजीओ के साथ मिलकर देसी डॉग को अडाप्ट करने का अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा."

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने का वादा भी किया है. भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्तों की एक बड़ी समस्या है. दिल्ली एमसीडी पिछले कई सालों से यह कहती आ रही है कि वह आवारा कुत्तों को स्टेरलाइज करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है. फिर भी दिल्ली में आवारा कुत्तों की आबादी हर साल बढ़ रही है. दिल्ली के आवारा कुत्ते आम लोगों पर अटैक करते हुए भी नजर आते हैं. क्योंकि आवारा कुत्तों को भोजन नहीं मिलता है ये भूखे होते हैं और चिड़चिडड़े होते हैं.

आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की हर कॉलोनी में दो ग्रुप होते हैं एक जो पशु प्रेमी है और दूसरे जो चाहते हैं कि आवारा कुत्तों को हटाया जाए. दिल्ली सरकार पिछले कई सालों से आवारा कुत्तों के मसले पर एमसीडी से चर्चा कर चुकी है और इस मामले को दिल्ली विधानसभा में भी उठाया गया था. एमसीडी को आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

आम आदमी पार्टी नेता ने ऐलान किया कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार एमसीडी में बनती है तो ऐसी मुहिम चलाएंगे जिसमें आम लोग आवारा कुत्तों को अडॉप्ट कर सकें. इसके लिए बकायदा कैंपेन भी चलाया जाएंगे. साथ ही एनजीओ से टाइअप किया जाएगा ताकि वही आवारा कुत्तों को पाल सकें. आवारा कुत्तों की देखभाल के लिए खर्चा एमसीडी उठाया करेगी. ऐसा होने से आवारा कुत्तों की समस्या से निपटा जा सकेगा और लोगों की परेशानी भी कम होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement