आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के तीनों मेयरों से मुलाकात करके उन्हें ऐसी लगभग 2,500 तस्वीरें सौंपी, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पसरी गंदगी को दिखाया गया है.
पार्टी का कहना है कि दिल्ली में एमसीडी में बीजेपी की सत्ता है, इसके बावजूद स्वच्छता के स्तर पर दिल्ली का बुरा हाल है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि एमसीडी की सत्ता 7 साल से बीजेपी के पास है. क्या वह प्रधानमंत्री की इच्छा के मुताबिक दिल्ली की सफाई करेंगे या स्वच्छ भारत का मतलब सिर्फ 2 अक्टूबर को श्रमदान करने भर से था. पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्हें नागरिकों से लगभग 2,500 तस्वीरें मिली हैं. इन तस्वीरों में राजधानी में विभिन्न जगहों पर कूड़ा कचरा बिखरा हुया दिखाया गया है.
See these pics. This is state of India's capital, Delhi. We submit more than 2000 such pics to BJP's Mayors in MCD... pic.twitter.com/A5r4BpMD9K
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2014
.....wud swacch bharat mean only shramdan on 2 oct or does it mean really having clean India? Ultimately, cleaning has to be done by MCD....
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2014
.....BJP has been in power in MCD for last 7 years. Will they clean it up now as per PM's wishes?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2014
कार्यकर्ताओं के साथ AAP नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष ने मेयरों योगेन्द्र चंदोलिया (उत्तरी दिल्ली), मीनाक्षी (पूर्वी दिल्ली) और खुशी राम (दक्षिण दिल्ली) से सिविक सेंटर पर मुलाकात की.
All 3 Delhi Mayors meeting with @AamAadmiParty leaders in MCD Hqtr regarding cleaningness in Delhi. #FekuFlops
pic.twitter.com/Rc0qsaNhPf"
— Gajendra (@Airavata_) October 7, 2014