scorecardresearch
 

AAP का भेजा गया कारण बताओ नोटिस एक मजाक जैसाः योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी (AAP) ने असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस भेजा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगेंद्र यादव ने इसे एक मजाक बताया.

Advertisement
X
प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव
प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी (AAP) ने असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस भेजा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगेंद्र यादव ने इसे एक मजाक बताया. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट 'A joke' लिखकर अपनी बात सामने रखी.

Advertisement

इस नोटिस के जरिए दोनों नेताओं को पार्टी ने निकालने की ओर अंतिम कदम बढ़ा लिया गया है. वहीं यादव ने इस कदम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है. योगेंद्र यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'मैंने टीवी चैनलों पर देखा कि पार्टी नेताओं (जो अनुशासन समिति के सदस्य भी नहीं हैं) ने हमें कारण बताओ नोटिस भेजा है. मुझे लगता है यह एक मजाक है. बीती शाम मैंने मिस्टर दिनेश वघेला (अनुशासन समित के चीफ) से बात की थी उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में नहीं हैं और उन्हें इस नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक भी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है.'

प्रशांत भूषण की पूरी FB पोस्ट-

A joke----------It is afternoon. TV channels quote a party leader (who is not a member of the Disciplinary Committee)...

Posted by Yogendra Yadav on Friday, April 17, 2015

इससे पहले शुक्रवार को AAP के प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने कहा था कि यादव, भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को अलग-अलग नोटिस भेजकर उनके खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त 'सप्रमाण' भेजी गई है. उन्होंने कहा, ‘उनसे दो दिन में जवाब देने को कहा गया है. हमने उन्हें मेल किया है और हाथ से भी कॉपी सौंपी है.’ हालांकि असंतुष्ट नेताओं ने दावा किया कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है.

अंसतुष्ट नेताओं द्वारा ‘स्वराज संवाद’ के आयोजन के बाद पार्टी ने उनके मामलों को राष्ट्रीय अनुशासन समिति को भेजा था. नोटिस भेजे जाने के कदम पर सवाल खड़ा करते हुए यादव ने कहा कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले लोग अनुशासन समिति का हिस्सा हैं. देर शाम तक सिर्फ आनंद कुमार को ही AAP की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस मिला.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि चारों नेताओं के खिलाफ मुख्य आरोप बीते 14 अप्रैल को स्वराज संवाद आयोजित करने का है जिसमें स्वयंसेवियों से नई पार्टी गठित करने के बारे में राय ली गई थी. सूत्रों ने कहा कि योगेंद्र यादव पर एक पत्रकार को सूचना लीक करने और पार्टी नेतृत्व की कथित तौर पर छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है. नोटिस जारी किए जाने पर आनंद कुमार ने कहा, ‘मुझे स्पष्ट करने दीजिए कि यह पार्टी-निर्माण के बारे में अलग रुख का परिणाम है.’

Advertisement
Advertisement