scorecardresearch
 

Delhi: दिल्ली में गिराया जाएगा नीलकंठ महादेव मंदिर? AAP ने शेयर किया केंद्र का आदेश

आम आदमी पार्टी का दावा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर गिराने का आदेश दिया है. यह मामला ऐसे समय आया है जब अलवर के राजगढ़ में कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर एक प्राचीन शिव मंदिर को गिरा दिया गया.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में है मंदिर
  • आतिशी ने शेयर किया आदेश वाला लेटर

राजस्थान में अलवर के राजगढ़ में प्राचीन मंदिर पर बुलडोजर चलने के विवाद के बीच अब दिल्ली में एक मंदिर को गिराने का एक कथित सरकारी आदेश सामने आया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि यह आदेश केंद्र सरकार ने जारी किया है. आप नेता आतिशी ने ट्विटर पर बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर को गिराने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ केंद्र द्वारा जारी आदेश का लेटर भी साझा किया है. मंदिर को गिराने के केंद्र आदेश पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और विधायक मदन लाल ने विरोध जाताया है. 

Advertisement

सरकारी जमीन पर है मंदिर, 7 दिन में खाली करनी है जगह

पत्र में उल्लेख किया गया है कि धार्मिक संरचना बिना किसी प्राधिकरण के सरकारी भूमि पर बनाई गई थी. पत्र में आदेश दिया गया था कि सात दिनों के भीतर जमीन खाली करनी होगी, ऐसा नहीं करने पर संरचना को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

आत नेता ने ट्विटर पर शेयर किया लेटर

 

25 साल पुराने मंदिर पर नहीं चलने देंगे बुलडोजर: आतिशी

आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली HC के जिस आदेश को आधार बनाकर यह कार्रवाई करने जा रही है, वह कम से कम दस साल पुराना है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर बीजेपी को अचानक दस साल पुराने आदेश की क्यों याद आ रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर कम से कम 25 साल पुराना है. क्या यह बुलडोजर की राजनीति लोगों के विश्वास को कुचलने वाली है?

Advertisement

आप विधायक ने कहा कि बीजेपी लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि पैसा दो नहीं तो हम मंदिर तोड़ देंगे. यह पूरी तरह अन्याय है. मंदिर आस्था का प्रतीक है. नोटिस देकर गिराना गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इस आदेश से लोग आहत हैं. उन्होंने मन बना लिया है कि वे मंदिर को नहीं टूटने देंगे. 

वसूली के नए रास्ते तलाश रही बीजेपी: मदन लाल

आप विधायक मदन लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र के नोटिस ने साफ पता चला रहा है कि बीजेपी वसूली के नए रास्ते तलाश रही है. बीजेपी दुकानों, घरों के बाद मंदिरों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रही है.

अलवर में ढहाया गया है 300 साल पुराना मंदिर

अलवर के राजगढ़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन ने तीन मंदिरों को गिरा दिया गया है. इनमें एक मंदिर 300 साल पुराना था. इन मंदिरों में लगी भगवान शिव, हनुमान जी समेतअन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां थीं. इसको लेकर बीजेपी भी कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमलावर है. BJP के नेशनल आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है.  

Advertisement
Advertisement