scorecardresearch
 

छात्र संघ चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट यूनिट

आदमी पार्टी अपने संगठन के साथ अभी से चुनाव प्रचार मे जुट गई है.  सोमवार को नॉर्थ कैंपस के एक हॉल में सीवाईएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक और सीनियर लीडर पहुंचे. इस कार्यक्रम को 'देश की बात' नाम दिया गया.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी ने की देश की बात
आम आदमी पार्टी ने की देश की बात

Advertisement

आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) एक बार फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में हाथ आजमाने जा रही है. अभी तक विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में सीवाईएसएस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी जिसके चलते आम आदमी पार्टी की जमकर किरकिरी भी हुई थी. यह कहा जाने लगा था कि पार्टी की युवाओं में पकड़ नहीं है. यही वजह है कि इस बार आम आदमी पार्टी अपने संगठन के साथ अभी से चुनाव प्रचार मे जुट गई है.  सोमवार को नॉर्थ कैंपस के एक हॉल में सीवाईएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक और सीनियर लीडर पहुंचे. इस कार्यक्रम को 'देश की बात' नाम दिया गया.

बीजेपी पर लगाया फर्जी राष्ट्रवाद का आरोप

गोपाल राय समेत कुछ विधायकों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने बीजेपी पर फर्जी राष्ट्रवाद का आरोप लगाया. गोपाल राय ने कहा दिल्ली की आम आदमी पार्टी ही देश की एकमात्र पार्टी है जिसने राज्य के कुल बजट का 25% बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया है. कोई बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से अनभिज्ञ ना रहे इसके लिए दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया है. साथ ही पार्टी ने ये फैसला किया है कि आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस दिल्ली विश्वविध्यालय में होने वाले डूसू के आगामी चुनावों में अपनी भागीदारी दर्ज कराएगी और हम दिल्ली की छात्र राजनीति को एक सकारात्मक दिशा देंगे.

Advertisement

इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी बीजेपी और उसकी छात्र संगठन एबीवीपी को अब उन्हीं के हथियार से हराने की कोशिश करती नजर आई. पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहा. हालांकि युवाओं का मानना है कि ये मुद्दा जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं है कि वो बीजेपी के जाल में फंस गए हैं.

वहीं दूसरी ओर दूसरे संगठन जैसे एबीवीपी और एनएसयूआई भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पूरे नॉर्थ कैंपस को बैनरों और पोस्टरों को पाट दिया है. बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स हो या सोशल मीडिया हर जगह छात्रसंघ में हिस्सा लेने वाली पार्टियां बेहद तेजी से अपनी जगह घेर रही हैं.

Advertisement
Advertisement