राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. 'आप' कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच में ही बीजेपी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए हैं. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच टकराव की नौबत आ गई है. हालांकि, दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं. 'आप' ने सोमवार को आरोप लगाया था कि जेटली और मोदी केजरीवाल सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं.
'आप' की मांग है कि जेटली अपने पद से इस्तीफा दें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, दूसरी बीजेपी का कहना है कि 'आप' के आरोप में दम है तो वो 48 घंटे में आरोप साबित करें नहीं तो केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें. अरुण जेटली ने समर्थन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है.
जेटली ने कहा, 'जो शासन नहीं चला सकते, वे हथकंडे अपनाते हैं. झूठ फरेब की राजनीति उनका राजनीतिक हथकंडा है. आप सब यहां आए. आप सबको देखकर हमारा भी उत्साह बढ़ता है. आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद.'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 'आप' के प्रदर्शन पर बीजेपी की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा, 'ये कौन सी बड़ी बात है. बीजेपी भी तो ऐसा करती ही रहती है.'
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी भी जेटली के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो सोनिया गांधी और शीला दीक्षित के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में कई घोटाले हुए हैं. उन्होंने 'आप' के इस रवैये को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. स्मृति ने आरोप लगाया कि 'आप' कांग्रेस की शह पर काम कर रही है.
गौरतलब है कि 'आप' विधायक मदनलाल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि जेटली और गुजरात के सीएम व बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दिल्ली में 'आप' की सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं.