आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. विधायक के समर्थक गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बदरपुर से नोएडा जाने वाले रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया. भारी पुलिस बल के बीच कालिंदी कुंज में एक तरफ लोग प्रदर्शन करते रहे तो दूसरी तरफ लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.
रविवार का दिन होने की वजह से भारी संख्या में लोग छुट्टी मनाने घर से बाहर निकले थे. प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक जाम की वजह से बच्चे और महिला कार के अंदर कैद होने को मजबूर हो गए. जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी हुई.
बल्लभगढ़ से ग्रेटर नोएडा जा रही उमा करीब डेढ़ घंटे तक कालिन्दी कुंज के जाम में फंसी रहीं. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन है और बच्चे परेशान हो रहे हैं. जबकि उस्मानी नाम की महिला को सरिता विहार से नोएडा जाना था लेकिन वो कई घण्टों तक जाम में फंसी रहीं. महिला का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शन करने वाले समर्थकों से भी बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला और न ही पुलिस की कोई मदद मिली.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतउल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने जैसे ही गिरफ्तार किया, जामिया नगर थाने के बाहर विधायक के समर्थक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. समर्थकों ने जामिया नगर थाने को पूरी तरह घेर लिया था. अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. लेकिन विधायक की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने जामिया नगर थाने के सामने की सड़क को ब्लॉक करते हुए दिल्ली पुलिस और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए.