दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मदीवारों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एनडी गुप्ता निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. क्योंकि आप के अलावा किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था.
AAP के उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन
शुक्रवार को अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आप के अलावा किसी भी पार्टी के अन्य सदस्य ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. इसी के आधार पर उनके तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय माना जा था. बाद में तीनों उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया.
एक अधिकारी ने कहा, 'तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था, क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. परिणाम औपचारिक रूप से दिन में घोषित किए जाएंगे.'
अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी थी, जबकि सभी नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को की गई थी और उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी.
संजय सिंह और एनडी गुप्ता को मिला दूसरा मौका
आप के सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी के खत्म हो रहा है. इन सीटों पर 19 जनवरी को मतदान होना है.
बता दें कि आप ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया है, लेकिन सुशील गुप्ता की जगह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम का ऐलान किया था.
संजय सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट से मिली थी छूट
बता दें कि, शराब घोटाला मामले में जेल में बंद AAP नेता संजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए जेल से आकर अपना नामांकन किया था. उन्हें दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से पहले ही व्यक्तिगत रूप से नामांकन दाखिल करने की छूट मिल गई थी. शुक्रवार को राउज एवन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा के सदस्य के रूप में दोबारा नामांकन फार्म भरने की इजाजत दी थी. बीते सोमवार को संजय सिंह को कमरा नंबर 201 प्रमुख सचिव सह परिवहन आयुक्त का कार्यालय, परिवहन विभाग, 5/9 अंडर हिल रोड, दिल्ली 110054 स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में ले जाया गया, ताकि वह अपना नामांकन पत्र जमा कर सकें. नामांकन और दस्तावेजों की जांच की उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने तक संजय सिंह यहीं मौजूद रहे थे.