scorecardresearch
 

2025 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP, दिल्ली में कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन

आम आदमी पार्टी बिना गठबंधन के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. AAP ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है और यह दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं होगा.

Advertisement
X
दिल्ली का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP
दिल्ली का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP

आम आदमी पार्टी बिना गठबंधन के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. AAP ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है और यह दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं होगा.

Advertisement

पार्टी ने बुलाई पार्षदों की बैठक

दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को पार्टी विधायकों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के दौरान विधायकों को प्रत्येक शनिवार और रविवार को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य फिर से शुरू करने के लिए कहा गया है.

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के चलते दिल्ली में विकास कार्य रुक गए हैं. AAP ने शनिवार (8 जून) को दिल्ली पार्षदों की बैठक बुलाई है, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक 13 जून को होगी.

सिर्फ 3 लोकसभा सीटें जीत पाई AAP

पांच राज्यों, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और असम, की 22 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी पंजाब में तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में हाल ही में घोषित लोकसभा चुनाव परिणामों में बड़ी हार का सामना करने वाली AAP कुल 117 में से सिर्फ 33 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल कर सकी, जो राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों का हिस्सा हैं. 

Advertisement

बीजेपी ने किया 55 सीटें जीतने का दावा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले लड़ने के ऐलान के बाद दक्षिणी दिल्ली से नव निर्वाचित सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चाहे मिलकर लड़े या अलग-अलग साल 2025 के विधानसभा चुनाव में हम 55 सीटें जीतेंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को विधानसभा की 70 में से 52 सीटों पर बढ़त मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement