'आम आदमी पार्टी' ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया का एलान कर दिया है. पार्टी ने दिल्ली के लोगों से चुनावों में उम्मीदवारी के लिए आवेदन मांगे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आम लोगों में से ही चुने जाएंगे. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत का एलान करते हुए मनीष सिसौदिया ने लोगों से आवेदन आमंत्रित किए. साथ ही एक बड़ी घोषणा भी कर डाली कि अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लडेंगे, लेकिन किस सीट से लड़ेंगे ये फैसला लोग ही करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए कई खास शर्तें रखी हैं. मसलन किसी भी आपराधिक छवि के शख्स को टिकट नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारी के आवेदन के साथ इलाके के 100 लोगों का समर्थन होना अनिवार्य है. परिवारवाद पर रोक लगाने के लिए तय किया गया है कि एक परिवार के एक ही सदस्य को टिकट मिलेगा.
आवेदन मिलने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से पांच नाम तय किए जाएंगे और इन नामों पर लोगों से खुली राय मांगी जाएगी. इसके बाद ही फैसला होगा कि आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा.