डीडीसीए कथित घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर एक बार फिर निशाना साधा है. दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने इस बार जेटली पर वार करने के लिए बीजेपी मार्गदर्शक मंडल और कीर्ति आजाद का सहारा लिया है. शनिवार को 'आप' ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की नई कहानी गढ़ रही है, जबकि यह वही पार्टी है जो ना खाने दूंगा और न खाऊंगा की बात करती थी.
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे और आशुतोष ने इस ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अब तक आम आदमी पार्टी सवाल खड़े कर रही थी, लेकिन अब तो बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल ने भी सवाल खड़े किए हैं. क्या जो भ्रष्टाचार करे वो भगवान है. अरुण जेटली को वरिष्ठ नेताओं के सवाल का जवाब देना चाहिए.'
'आप' नेता दिलीप पांडे ने कहा कि कीर्ति आजाद ने चिट्ठी लिखकर सवाल पूछे हैं. अरुण जेटली को भले ही AAP के सवाल से तकलीफ हो, लेकिन उन्हें लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सवालों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी अरुण जेटली से डीडीसीए घोटाला मामले में सवाल पूछना चाहिए.
'10 जनवरी को करेंगे बड़ी रैली'
दिलीप पांडे ने कहा कि शनिवार को जेटली के विरोध में भारत के 256 जिलों में विरोध में प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 10 जिलों में 16 जगहों पर प्रदर्शन हुआ. लोग पूजा की थाली, लैपटॉप सजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 'आप' नेता ने बताया कि इस प्रदर्शन के बाद पार्टी 10 जनवरी को दिल्ली में बड़ी रैली के आयोजन की तैयारी कर रही है, जिसमें बीजेपी के भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा. जंतर-मंतर पर आयोजित होने वाली इस रैली में वित्त मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी.
'प्रधानमंत्री ने क्यों साधी है चुप्पी'
आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'माननीय मोदी जी भ्रष्टाचार पर चुप्पी बनाए हुए हैं. अगर यही हाल रहा तो अभी पार्टी दिल्ली में 3 पर सिमटी है, आगे पता नहीं क्या हो.'
'क्या पाकिस्तान ने आतंकवाद खत्म कर दिया'
प्रधानमंत्री के अचानक पाकिस्तान दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए आशुतोष ने कहा कि नरेंद्र मोदी को विदेश से ज्यादा देश पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने पूछा, 'क्या पाकिस्तान ने आतंकवाद खत्म कर दिया है, क्या दाउद वापिस आ गया है जो प्रधानमंत्री पाकिस्तान से बात कर रहे हैं.' हालांकि, उन्होंने आगे यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि पड़ोसी से बातचीत करनी चाहिए. आम आदमी पार्टी किसी भी तरह की बातचीत का स्वागत करती है.
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को निलंबित किए जाने के बाद बीजेपी में सियासी घमासान तेज हो गया है. गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ. लाल कृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे. यशवंत सिन्हा और शांता कुमार भी वहां मौजूद थे. कीर्ति को निलंबित किए जाने के मुद्दे पर चारों दिग्गज नेताओं के बीच बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल आडवाणी और जोशी के साथ-साथ सभी नेता चाहते हैं कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगे आरोपों की जांच करवाई जाए.