दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के प्रति समर्पित हैं. हम उनकी सीमाएं निर्धारित करेंगे. इसके अलावा एमसीडी को भी आदेश दिया गया है कि वह इस तरह की कॉलोनियों के लिए एक लेआउट योजना तैयार करके दे.'
सिसोदिया ने कहा कि सीमा निर्धारण का कार्य पूरा करने के तत्काल बाद कॉलोनियों का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में अनधिकृत कॉलोनियां हैं. शहर के विकास के लिए उन्हें नियमित करना बेहद अहम है.
उन्होंने कहा, 'अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में होने वाली प्रगति से जुड़ी रिपोर्ट रोजाना आधार पर देते रहने के लिए कहा है.'
- इनपुट IANS