दिल्ली को प्रदूषणमुक्त करने के लिए पहली जनवरी से लागू होने जा रहे ऑड-इवन नियम लागू करने के लिए दिल्ली सरकार गांधीगीरी करने जा रही है. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार के वॉलंटियर 15 जनवरी तक गांधीगीरी करेंगे. ऑड - इवन नियम तोड़ने वाले को देंगे गुलाब का फूल देंगे.
वकीलों, डॉक्टरों और कारोबारियों ने मांगी छूट
दिल्ली के वकीलों, डॉक्टरों और कारोबारियों ने अपने काम और जिम्मेदारियों का हवाल देकर ऑड-इवन में छूट मांगी है, लेकिन सरकार ने इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. डॉक्टरों का तर्क है कि मरीजों को देखने जाना उनका पहला दायित्व है और इस नियम के चलते वह अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पाएंगे. वकीलों ने तर्क दिया है कि वो इस नियम के चलते कोर्ट जाकर अपने मुवक्किलों की जमानत याचिका या केस फाइल नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स 1 से 15 JAN तक करेंगे गाँधीगिरी
ऑड - इवन नियम तोड़ने वाले को देंगे गुलाब का फूल ..
— AAP_गोपाल राय (@AapKaGopalRai) December 29, 2015
गोपाल राय ने बस्सी को बुलाया
सूत्रों के मुताबिक गोपाल राय ने पुलिस कमिश्नर बस्सी से फोन पर बात की और उनसे मिलकर ऑड-इवन फॉर्मूले पर चर्चा करने के लिए कहा. बस्सी और परिवहन मंत्री के बीच शाम को 6 बजे सचिवालय में बैठक हो सकती है.
31 दिसंबर को रिहर्सल
नया फाॅर्मूला लागू करने के लिए 31 दिसंबर को दिल्ली के मुख्य चौराहों पर रिहर्सल भी होगी. यह रिहर्सल सुबह 9 से 11 बजे तक होगी. गोपाल राय ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इसे मिलकर ही लागू किया जा सकता है.
ऑड-इवन नियम लागू करने के लिए 31dec को सुबह 9 बजे ट्रैफिक पुलिस,ट्रांसपोर्ट एवं सिविल डिफेंस द्वारा चौराहों पर होगा जॉइंट कोआर्डिनेशन रिहल्सल
— AAP_गोपाल राय (@AapKaGopalRai) December 29, 2015
याद रहे... #OddEvenFormula को जबरन ना तो सरकार लागू करवा सकती है और ना ही पुलिस, अपने परिवार की जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमपर ही है.
— Ashutosh Mishra (@ashu3page) December 29, 2015
मिलने लगे CNG स्टिकर
गोपाल राय ने कहा कि सीएनजी गाड़ियों के लिए स्टिकर भी मिलने लगे हैं. सीएनजी स्टिकर सराय काले खां पंप पर उपलब्ध हैं. स्टेशन स्टाफ के मुताबिक स्टिकर लेने के लिए सिलेंडर का हाइड्रो टेस्ट सर्टिफिकेट होना जरूरी है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि सीएनजी कंपनी फिटेड ही हो. लोगों का कहना है कि सीएनजी स्टिकर लेने के लिए कुछ कस्टमर केयर सेंटर और बनाने चाहिए थे. कुछ लोग डॉक्यूमेंट पूरे न होने के कारण लौट गए.
Delhi: IGL issues stickers to CNG certified cars from today #OddEvenFormula pic.twitter.com/N7IF5tv6jz
— ANI (@ANI_news) December 29, 2015
वॉलंटियर्स पर ठनी
इस बीच, दिल्ली पुलिस और आप में वॉलंटियर्स को लेकर ठन गई है. पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि अगर सरकार AAP वालंटियर्स को जोड़ना चाहती है तो पहले उन सभी को पुलिस पुलिस को रिपोर्ट करना होगा. उन्हें समझना होगा कि क्या करना है और कैसे करना है. उसके बाद ही अनुमति मिलेगी.' वहीं, गोपाल राय ने कहा कि अगर पुलिस के मन में कोई सवाल है तो वह सरकार से बात करे. उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस के करीब 10 हजार लोग इस मुहिम में शामिल होंगे.