सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में चीन के सामान के बहिष्कार का आंदोलन शुरू हुआ है. दीपावली के इस सीजन में सभी व्यापारियों से आह्वान किया गया कि वो चीन के सामान को ना बेचें और ना ही खरीदें. ऐसे में आज दिल्ली शहर में आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के कार्यकर्ताओं ने चीन के सामान के बहिष्कार के लिए टाउन हॉल से लेकर लाल किले तक पैदल मार्च का आयोजन किया.
यह अभियान 'आप' ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल की अगुवाई में चलाया गया. गोयल ने कहा कि चीन आतंकी पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन कर रहा है. इस कारण चीन भी पाकिस्तान की तरह ही हमारा दुश्मन है. इसलिए चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना जरूरी है.
बृजेश गोयल ने कहा कि भारत चीन से सालाना 61 अरब डॉलर का सामान आयात करता है, जबकि भारत मात्र 9 अरब डॉलर का सामान चीन को निर्यात करता है. भारत इस समय चीन का सबसे बड़ा बाजार है. इस तरह का अभियान दिल्ली के प्रमुख बाजारों चांदनी चौक, सदर बाजार, कमला नगर, चावड़ी बाजार, नेहरू प्लेस में भी चलाया जा रहा है.