दिल्ली चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी एक नई पहल के साथ आई है. दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने के लिए पार्टी अब लोगों से ऑनलाइन फीडबैक लेने वाली है. इस नई मुहिम को 'दिल्ली डायलॉग' नाम दिया गया है. पार्टी का कहना है कि यह शुरुआत दिल्ली को विश्व-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएं और महिला सुरक्षा मुहैया कराने का ब्लू-प्रिंट है.
पिछले साल जबरदस्त लोकप्रियता का लाभ उठाने वाली आम आदमी पार्टी लगातार विरोधी पार्टियों के निशाने पर रही है. विरोधी पार्टियां लगातार यह आरोप लगाती रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पास न शासन का अनुभव है और न ही कोई विजन. ऐसे में चुनाव से पहले आप ने यह ठोस रणनीतिक दांव खेला है. पार्टी ने दिल्ली डायलॉग के लिए अलग से वेबसाइट और ट्विटर हैंडल भी बनाए हैं.
वेबसाइट का पता है www.delhidialogue.in. इस वेबसाइट पर जाकर आप अलग-अलग मुद्दों पर अपने सुझाव और प्रस्ताव पार्टी को दे सकते हैं. यहां से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी अपना घोषणा पत्र बनाएगी. पार्टी का कहना है कि इस पहल के पीछे दिल्ली को पांच साल में भ्रष्टाचार मुक्त विश्व स्तरीय शहर बनाने का सपना है.
आम आदमी पार्टी इस वक्त सत्ता से बाहर है, लेकिन अपनी सरकार के दौरान उसने घूसखोरी के खिलाफ हेल्पलाइन समेत कुछ कदम भ्रष्टाचार और हफ्तावसूली को रोकने के लिए उठाए थे. पार्टी का मानना है कि 'दिल्ली डायलॉग' से लोगों में यह संदेश जाएगा कि आम आदमी पार्टी के पास भ्रष्टाचार के अलावा दूसरे मुद्दों पर भी काम करने के लिए एक संयत विजन है.
इन मुद्दों पर सुझाव लेगी AAP:
1. रोजगार और नौकरियां
2. महिला सुरक्षा
3. व्यापार और उद्योग
4. सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट
5. सामाजिक कल्याण और सामाजिक न्याय
6. परिवहन
7. ऊर्जा और बिजली
8. शिक्षा
9. स्वास्थ्य
10. जमीन और घर
11. ग्रामीण दिल्ली
12. जल
अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली डायलॉग की कमान पार्टी नेता आशीष खेतान के हाथ में सौंपी है. आशीष नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़े थे. पार्टी का कहना है कि इस कैंपेन के साथ वह घर-घर जाएगी और दिल्ली वालों को सुझाव और विचार रखने के लिए आमंत्रित करेगी.