आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों ऐलान करते ही प्रचार का सिलसिला तेज कर दिया है, लेकिन इस बीच टिकट ना मिलने से नाराज लोगों ने पार्टी नेताओं की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं. पार्टी दफ्तर से लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों के घर पर नाराज 'आप' कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहता है.
198 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
दिल्ली के 272 वार्डों में से अब तक 'आप' ने साउथ, नार्थ और ईस्ट में 198 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले AAP ने दावा किया था कि उसके पास टिकट के लिए करीब 10 हजार आवेदन आए हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी में टिकट ना पाने वाले आवेदनकर्ता, अलग-अलग तरह के दावे कर पार्टी पर आरोप भी लगा रहे हैं.
AAP मंत्री के घर के बाहर धरना
दिल्ली की मादीपुर विधानसभा के S2 वार्ड से 'आप' कार्यकर्ता रोशन फलवाड़िया सिविल लाइन पर मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के घर के सामने अपने बीवी, बच्चों के साथ-साथ घर का सारा सामान, जिसमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब, पलंग लेकर धरने पर बैठ गए हैं. रोशन ने अपने घर के सामान के सेल के लिए एक बड़ा सा बैनर भी लगाया है.
ये है नाराज कार्यकर्ता की अपील
रोशन का कहना है, 'मेरे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं, आपसे निवेदन है कि मेरे घर का सामान ज्यादा से ज्यादा पैसों में खरीदें. हालांकि, अभी टिकट तय नहीं हुआ है लेकिन यह तय हो गया है कि तीन महीने पहले पार्टी से जुड़े एक आदमी का नाम फाइनल कर दिया गया है. जबकि मैं खुद अन्ना आंदोलन के वक्त से पार्टी से जुड़ा हूं.'
टिकट बंटवारे से विधायक भी परेशान
आम आदमी पार्टी में टिकटों को लेकर अंदरूनी कलह काफी बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक टिकट बंटवारे से कई विधायक भी परेशान हैं और आए दिन सीएम केजरीवाल के घर पर बैठकों का दौर चल रहा है. फिलहाल पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की है.