scorecardresearch
 

दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में राघव चड्ढा को उम्मीदवार बना सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली के राजौरी गार्डन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी राघव चड्ढा को अपना उम्मीदवार बना सकती है़. पार्टी के पूर्व विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा की वजह से यह सीट खाली हुई थी.

Advertisement
X
राघव चड्ढा
राघव चड्ढा

Advertisement

दिल्ली के राजौरी गार्डन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी राघव चड्ढा को अपना उम्मीदवार बना सकती है़. पार्टी के पूर्व विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा की वजह से यह सीट खाली हुई थी.

AAP से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की पीएसी की बैठक में सिख व पंजाबी बहुल इस सीट के लिए राघव चड्ढा के नाम पर चर्चा हुई थी. राघव मूल रूप से पंजाब से आते हैं. हालांकि AAP ने अभी उनके नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

बता दें कि इस सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होने वाले हैं. पंजाब और गोवा के हालिया चुनावों में AAP का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में दिल्ली में 67 विधायकों वाली इस पार्टी के लिए यह सीट साख का सवाल बन गई है.

Advertisement

ऐसे में पार्टी अपने युवा नेता को ही चेहरा बनाकर मैदान में उतरने की तै़यारी कर रही है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता के सवालों की होगी. यहां कई लोगों की शिकायत है कि उन्होंने AAP के जिस विधायक को पहले चुनकर भेजा, वह यह सीट छोड़कर पंजाब क्यों चले गए.

Advertisement
Advertisement