दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की भी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. इस बार पार्टी की कोशिश ना सिर्फ पूर्ण बहुमत पाने की है बल्कि इस बार पार्टी वोटों की खरीद-फरोख्त के खिलाफ भी मुहिम चला रही है.
खबर है कि इस बार आम आदमी पार्टी उन राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों पर नजर रख रही है जो वोटरों को खरीदने की कोशिश करते हैं. पार्टी इसके लिए 'स्पाई कैम' की मदद ले रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह के मुताबिक पार्टी ने पिछली बार की तरह ही इस बार भी डोर-टू-डोर कैंपेन पर ज्यादा जोर देगी. पार्टी ने करीब 1.10 लाख कार्यकर्ताओं को इस काम पर लगाया है.
सूत्रों के मुताबिक पिछली बार 49 दिनों के बाद इस्तीफा देने से पार्टी की छवि खराब हुई है जिससे उबरने के लिए पार्टी जी-तोड़ मेहनत कर रही है और इस बार जनता से पूर्ण बहुमत देने के लिए अपील कर रही है.