scorecardresearch
 

कांग्रेस को ईस्ट के बदले नॉर्थ वेस्ट सीट देगी AAP, दिल्ली में 'INDIA' की सीट शेयरिंग फाइनल!

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. यहां चार सीटों पर आम आदमी पार्टी तो तीन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि दोनों पार्टियों के बीच एक सीट को लेकर पेंच फंस गया था, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब उसे भी सुलझा लिया गया है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर लगातार चर्चा जारी है. इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. यहां चार सीटों पर आम आदमी पार्टी तो तीन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि दोनों पार्टियों के बीच एक सीट को लेकर पेंच फंस गया था, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब उसे भी सुलझा लिया गया है.

Advertisement

दिल्ली में आप-काग्रेस के गठबंधन पर सूत्रों का कहना है कि जिस नॉर्थ वेस्ट सीट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पेंच फंसा था, उसका समाधान निकल गया है. ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. वहीं इसकी बजाय आम आदमी पार्टी ईस्ट यानी पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार उतारेगी. पहले नॉर्थ वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस आरक्षित सीट को अपने खाते में चाहते थे. 

इसी के साथ अब जिन तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वो हैं- चांदनी चौक, नॉर्थ वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट दिल्. वहीं जिन चार सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी वो हैं- नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली.

गुजरात में सीट शेयरिंग पर कल हो सकता है ऐलान

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गुजरात में भी गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. इस पर शुक्रवार को घोषणा होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि शनिवार को सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. हालांकि एक सीट को लेकर अभी उहापोह की स्थिति नजर आ रही है. कारण. गुजरात की भरूच सीट पर कांग्रेस और आप उम्मीदवार दावा कर रहे हैं.  जनवरी में अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान भी कर दिया था.

कई सीटों पर मंथन जारी

आप के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के गठबंधन में आखिरी वक्त पर अड़ंगा लग गया है. यह अड़ंगा सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात, गोवा, असम और हरियाणा पर भी लग रहा है. इसमें कुछ सीटों पर तो उम्मीदवार वापस लेने को लेकर भी विचार-मंथन जारी है. 

भरूच: सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि, भरूच मुद्दे को बातचीत से सुलझा लिया जाएगा, उम्मीद है चीजें जल्द ही पटरी पर आ जाएंगी.

गोवा: AAP गोवा में अपना उम्मीदवार वापस लेगी. सामने आया है कि यहां की सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. 

असम: असम में उम्मीदवारों की वापसी पर फैसला अभी नहीं लिया गया है. सूत्र बताते हैं कि AAP अपने 3 उम्मीदवारों को वापस लेने पर विचार कर सकती है.

Advertisement

हरियाणा: AAP ने हरियाणा के 2-3 लोकसभा क्षेत्रों के नाम प्रस्तावित किए हैं, जिनमें से एक उन्हें आवंटित किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement