आम आदमी पार्टी (आप) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ दिल्ली में 22 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा, 'भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ पार्टी 22 अप्रैल को एक आंदोलन तथा संसद का घेराव करेगी.'
गौरतलब है कि केंद्र सरकार बीते साल दिसंबर में भूमि अधिग्रहण पर जारी किए गए अध्यादेश की जगह लेने के लिए एक नया विधेयक ले आई थी. इस विधेयक का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया है. हालांकि यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है. राज्यसभा में इसका पारित होना अभी बाकी है. सरकार के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है ऐसे में इस विधेयक पर आने वाले दिनों में भी रस्साकस्सी जारी रह सकती है.
दूसरी तरफ अंदरूनी विवादों से घिरी हुई आम आदमी पार्टी भी सरकार पर खुलकर हमलावर नहीं हो पा रही है. भूमि अधिग्रहण विधेयक लागू करनेे में राज्य सरकारों की भी अहम भूमिका है. ऐसे में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन का निर्णय लिया है. संजय सिंह ने कहा है कि यह किसान विरोधी बिल है और AAP इसका विरोध करेगी.
इनपुट- IANS