scorecardresearch
 

दिल्ली में 17 हजार पेड़ काटे जाने के खिलाफ आंदोलन करेगी AAP

लुटियंस दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार सांसदों और बाबुओं के लिए सरकारी आवास बनाने जा रही है. इसके नाम पर करीब 17 हजार पेड़ काटे जाने की योजना है.

Advertisement
X
सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज

Advertisement

आम आदमी पार्टी एक बार फिर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार है. दिल्ली में सरकारी आवास के लिए करीब 17 हजार पेड़ काटने की योजना के खिलाफ आप सरकार आंदोलन करेगी.

सरकार की इस योजना पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सहित पूरी दुनिया पर्यावरण के असंतुलन से परेशान है. इसकी वजह से लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरुक किया जा रहा है जबकि पर्यावरण की परवाह किए बगैर लुटियंस दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार सांसदों और बाबुओं के लिए सरकारी आवास बनाने जा रही है. इसके नाम पर करीब 17 हजार पेड़ काटे जाने की योजना है.

दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर में 1123, नेताजीनगर इलाके में 2294, नारोजीनगर में 1454, मोहम्मदपुर में 363 जबकि सरोजिनी नगर में 11 हजार पेड़ काटने का प्लान है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार और खासकर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर निशाना साधा. सौरभ ने कहा कि ये केंद्र सरकार का रिडिवेलपमेंट प्लान है जिसकी हरदीप सिंह पुरी वकालत कर रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी वही मंत्री हैं जिन्होंने मेट्रो के किराए बढ़ाए जाने को सही ठहराया था, जिसकी वजह से आज हम देख रहे हैं कि मेट्रो में यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है.

सौरभ ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मोदी सरकार रातों रात पेड़ काटकर दिल्ली की जनता की पीठ में छूरा घोंप रही है. आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर एक भी पेड़ नहीं कटने देगी. उन्होंने हरदीप पुरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा के रास्ते मंत्री बनने वाले हरदीप जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी एसी कमरों में बैठ कर बिताई है, उनको दिल्ली के बारे में क्या पता है? इस प्रोजेक्ट से दिल्ली की जनता का कोई फायदा नहीं होगा, केंद्र की मोदी सरकार दिल्लीवालों से बदला ले रही है.

उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी इस प्रोजेक्ट को पूरा कर सरकारी बाबुओं को बसाना चाहती है तो द्वारका, रोहिणी जैसे दिल्ली के दूसरे इलाके हैं जहां अफसरों और सांसदों को बसाया जा सकता है लेकिन पेड़ काटना गलत है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्लीवालों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी और किसी भी कीमत पर इस प्रोजेक्ट को राजधानी दिल्ली में पूरा नहीं करने देगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement