scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: दिल्ली में सीलिंग को मुख्य मुद्दा बनाएगी AAP

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना ने कहा कि शनिवार से पार्टी दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर एक कैंपेन शुरू करने जा रही है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी को व्यापारियों ने वोट और चंदा दोनों दिया था और उसी बीजेपी ने जीएसटी, नोटबंदी और व्यापक स्तर पर सीलिंग के जरिए व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement
X
आतिशी मर्लेना (फाइल फोटो)
आतिशी मर्लेना (फाइल फोटो)

Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीलिंग को आम आदमी पार्टी मुख्य मुद्दा बनाने जा रही है. AAP प्रवक्ता आतिशी मर्लेना ने आज तक से बातचीत में कहा कि शनिवार से पार्टी दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर एक कैंपेन शुरू करने जा रही है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी को व्यापारियों ने वोट और चंदा दोनों दिया था और उसी बीजेपी ने जीएसटी, नोटबंदी और व्यापक स्तर पर सीलिंग के जरिए व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली की अर्थव्यवस्था आज भी व्यापारियों के आधार पर चलती है. सीलिंग की वजह से सिर्फ दिल्ली की इकॉनोमी ही नहीं, लाखों लोगों के रोजगार चले गए तो दिल्ली के लिए सीलिंग बहुत बड़ा मुद्दा है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के 7 सांसद हैं, मगर भाजपा के सातों सांसद में से किसी एक ने भी अभी तक संसद में इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई है. सीलिंग के हल को अध्यादेश से जोड़ते हुए आतिशी ने कहा कि सीलिंग के मुद्दे पर सिर्फ अध्यादेश फर्क डाल सकता है और अध्यादेश सिर्फ केंद्र की सरकार ला सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे तो इस सत्र में भी अध्यादेश ला सकती है. एससी-एसटी एक्ट पर बोलते हुए आतिशी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट पर निर्णय दिया था और उसमें संशोधन की बात कही थी तो अगले ही सेशन में बीजेपी अध्यादेश लेकर आई थी. अगर बीजेपी चाहती कि दिल्ली में सीलिंग ना हो तो वह किसी भी संसद के अधिवेशन में अध्यादेश लेकर आ सकती है मगर दिल्ली के 7 सांसद में से किसी एक ने भी संसद में ही आवाज नहीं उठाई.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर बोलते हुए आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों के बीच जा रही है. व्यापारी सिर्फ एक चीज से परेशान नहीं हैं, व्यापारी जीएसटी, नोटबंदी और सीलिंग सभी से परेशान हैं. सीलिंग के चलते ही बीजेपी ने 4 लाख बनियों के वोट काट दिए हैं. बीजेपी ने तय कर लिया है कि वह व्यापारियों और बनियों के वोट नहीं चाहती है. इसलिए वह उनके व्यापार का बंटाधार कर रही है. हर दुकानदार आज बीजेपी को जीएसटी, नोटबंदी और सीलिंग पर गालियां दे रहा है.

Advertisement
Advertisement