scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह से मिलीं AAP की महिला विधायक, महिला सुरक्षा पर पूछे 5 सवाल

आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. महिला सुरक्षा पर बात करते हुए विधायक अलका लांबा, भावना गौड़ और सरिता सिंह ने गृह मंत्री से 5 सवाल भी पूछे.

Advertisement
X
राजनाथ से बात करतीं AAP की तीन महिला विधायक
राजनाथ से बात करतीं AAP की तीन महिला विधायक

Advertisement

आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. महिला सुरक्षा पर बात करते हुए विधायक अलका लांबा, भावना गौड़ और सरिता सिंह ने गृह मंत्री से 5 सवाल भी पूछे.

पहला सवाल- स्पेशल टास्क फोर्स को आपने भंग कर दिया. अगर इसे रद्द किया है तो विकल्प की जानकारी दीजिए?
दूसरा सवाल- दिल्ली और देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है, केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है ?
तीसरा सवाल- दिल्ली में 14 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ है. आरोपी बेल पर छूट गया, जिसके बाद परिवार को धमकी मिल रही है, कुछ करिए?
चौथा सवाल- SHO के खिलाफ स्टिंग और अमानतुल्ला की पत्नी का जिक्र करते हुए पूछा कि दिल्ली के पुलिस स्टेशन में महिलाओं के प्रति हो रहे गलत व्यवहार पर कार्रवाई कब होगी?
पांचवां सवाल- आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी मिश्रा का मुद्दा उठाते हुए पूछे सवाल.

Advertisement

मंत्रालय के फैसले का मंत्री को पता नहीं
आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद तमाम सवालों के जवाब ट्वीट भी किए हैं. अलका लांबा ने बताया कि वो ये सुनकर हैरान हो गई कि निर्भया के बाद बने 'Women Safety Special Task Force' को गृह मंत्रालय की ओर से भंग करने की जानकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को नहीं थी.

मंत्री ने मांगी स्टिंग की कॉपी
उन्होंने दिल्ली और देश में महिला के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के सवाल में गृह मंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि मैं किसी का चरित्र बदल नहीं सकता हूं. हर चीज में समय लगता है. लांबा ने बताया कि गृह मंत्री ने महिला के वीडियो स्टिंग को न देखने की बात करते हुए इसकी कॉपी मांगी है. साथ ही तमाम मसलों पर लिखित जानकारी देने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement