दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की ताकत और हौसला बढ़ गया है. शुक्रवार को दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की टीम मयूर विहार इलाके में अवैध झुग्गियां तोड़ने पहुंची, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. इन कार्यकर्ताओं की अगुवाई पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसौदिया कर रहे थे.
'इस ठंड में नहीं छीन सकते छत'
आम आदमी पार्टी के इस कदम पर विवाद हो गया है क्योंकि झुग्गियों को हाईकोर्ट के आदेश के तहत ढहाया जा रहा था. लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह आदेश चार महीने पुराना है और जब तक दिल्ली को एक स्थिर सरकार नहीं मिल जाती, इस जबरदस्त ठंड के मौसम में गरीबों से उनकी छत छीनना ठीक नहीं है और उन्हें खुले में सोने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.
आलोचना भी, तारीफ भी
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बुलडोजर के आगे लेट गए और गीत आदि गाने लगे. आम आदमी पार्टी के इस कदम की आलोचना और प्रशंसा दोंनों शुरू हो गई हैं. क्योंकि कानूनी तौर पर पार्टी ने कोर्ट के आदेश की तामील में बाधा पहुंचाई है, लेकिन कुछ लोग इसे इंसानियत के पक्ष में लिया गया एक जरूरी स्टैंड बता रहे हैं.
झुग्गी वालों से बदला ले रही है कांग्रेस: AAP
मौके पर AAP के अलावा दूसरी पार्टियों के नेता भी पहुंचे और एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए गए. आप विधायक मनीष सिसौदिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हार से तिलमिला गई है. उन्होंने कहा, 'उन्हें वोट नहीं मिले तो वे झुग्गियां तुड़वा रहे हैं. झुग्गी के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट किया था. इसलिए उनसे छत छीनी जा रही है. हम ये नहीं होने देंगे.'
कांग्रेस भी पहुंची राजनीति करने
अरविंद केजरीवाल का दायां हाथ माने जाने वाले मनीष सिसौदिया ने कहा, 'ये लोग यहां 35 सालों से रह रहे हैं. उनके पास वोटर आईडी वगैरह सब कुछ है. अगर हाई कोर्ट ने महीनों पहले यह आदेश दिया था तो अभी क्यों कार्रवाई की जा रही है.' बताया जाता है कि मनीष सिसौदिया ने कार्रवाई करने आए अधिकारियों से हाई कोर्ट के आदेश की प्रति दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा सके.
पटपड़गंज से पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अनिल कुमार ने यहां भी AAP पर सरकार बनाने की जिम्मेदारी ठेलते हुए कहा, 'इन लोगों को सरकार बनानी चाहिए. विधानसभा में झुग्गियों के बारे में कुछ करना चाहिए. लेकिन ये अब भी प्रदर्शन ही करना चाहते हैं. सड़क पर भजन गाने से काम थोड़े न चलेगा.'
AAP के कार्यकर्ता झुग्गियां ढहाने के खिलाफ थे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं यहां भी राजनीति करने से बाज नहीं आए. उनके कार्यकर्ताओं ने AAP को निशाना बनाते हुए 'झूठे वादे नहीं चलेंगे' जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए.
बीजेपी के नकुल भारद्वाज भी पहुंचे, लेकिन थोड़ी देर से. बीजेपी ने AAP के इस कदम की आलोचना की है.