भ्रष्टाचार के जुमले से आम आदमी पार्टी ने राजनीति में कदम तो रखा लेकिन
पार्टी का हाल जस का तस है. AAP के चुनावी सफर को करीब एक साल हो गए हैं.
इस दौरान पार्टी से कई चेहरे जुड़े, कई जुदा हुए. पार्टी ने कई सुर्खियां
बटोरीं तो अंदरूनी कलह भी सामने आया. तो नजर दौड़ाते हैं इसी से जुड़ें AAP
के एक साल के चुनावी सफर में:
सौजन्य: NEWSFLICKS