दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अलग-अलग तरीकों से चंदा जुटा रही है. इसी सिलसिले में पार्टी ने एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसके जरिए वो लोगों से फंड इकट्ठा करेगी.
आम आदमी पार्टी उन रास्तों को तलाश रही है, जिसके जरिए वो विधानसभा चुनाव के लिए जल्द से जल्द चंदा जुटा सके. पार्टी पहले डिनर और लंच कराकर फंड जुटा चुकी है, लेकिन अब पार्टी ने तमाम वालंटियर्स को एक मोबाइल एप्लीकेशन दिया है जिससे वो नगद और चेक से लोगों से फंड ले सकेंगे.
- इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल सिर्फ वालंटियर्स कर सकेंगे.
- एप्लीकेशन के जरिए फंड लेने की सीमा तय की गई है.
- अधिकत्तम 10 हजार रुपये नगद या कैश लिया जा सकता है.
- फंड देने की जानकारी पार्टी की वेबसाइट और डोनर दोनों को दी जाएगी.
- इस एप्लीकेशन से अब तक 5 लाख रुपये जुटाए जा चुके हैं.
- दिल्ली के अलावा फिलहाल बेंगलुरु के कार्यकर्ता इसे इस्तेमाल कर रहे हैं.
उधर फंड जुटाने के सिलसिले में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल अमेरिका में हैं और यहां बीजेपी उनके फंड जुटाने के तरीके पर चुटकी ले रही है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय का कहना कि केजरीवाल ने काले धन को सफेद करने का तरीका ढूंढ लिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले AAP फंड इकट्ठा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.