दिल्ली के उत्तमनगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान ने शराब की बोतलें बरामदगी मामले में सोमवार को एक बार फिर पुलिस से समय मांगा है. आपको बता दें कि नरेश बाल्यान के घर के पास एक गोदाम से पुलिस ने चुनाव प्रचार के दौरान शराब की सैकड़ों बोतलें बरामद की थीं.
बाल्यान के पुलिस के सामने प्रस्तुत ना होने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है और अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' हालांकि बाल्यान ने ये दावा किया है कि उनके वकील ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी है कि वो चुनाव परिणाम आने के बाद पुलिस के सामने प्रस्तुत हो जाएंगे.
गौरतलब है कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता आशीष खेतान, आशुतोष और संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से मिलकर ये आग्रह किया था कि बाल्यान को चुनाव के बाद जांच से जुड़ने की अनुमति दी जाए.
- इनपुट भाषा